1147 करोड़ रुपए से झारखंड के इन 3 रेलवे स्टेशनों का हो रहा री-डेवलपमेंट
Rail Budget 2025: झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर के 3 रेलवे स्टेशनों के री-डेलवपमेंट पर रेलवे 1147 करोड़ रुपए खर्च करेगा. निर्मला सीतारमण के बजट 2025 में इसका प्रावधान किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने आज बताया कि ये पैसे किस मद में खर्च होंगे. आप भी जानें.
Table of Contents
Rail Budget 2025: झारखंड के 3 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने आम बजट में इसके लिए 1147 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. रेल मंत्रालय ने रांची, हटिया और टाटानगर स्टेशनों को विकसित करने के लिए यह राशि आवंटित की है. इसमें सबसे ज्यादा 444 करोड़ रुपए रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे. हटिया स्टेशन के पुनर्विकास पर 355 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट पर 348 रुपए खर्च होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रांची के पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोमवार (3 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी.
रांची में नया स्टेशन बिल्डिंग, आवासीय क्वार्टर का निर्माण जारी
उन्होंने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में एक स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. साथ ही एक आवासीय क्वार्टरों का भी निर्माण कार्य जारी है. प्लेटफॉर्म नंबर 6 का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. फुटओवरब्रिज और दूसरे इंट्री एप्रोच रोड का भी निर्माण चल रहा है. इसके अलावा अंडरग्राउंड और ओवरहेड वाटर टैंक्स का निर्माण कार्य भी चल रहा है.
हटिया स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे 355 करोड़ रुपए
हटिया स्टेशन पर पश्चिमी हिस्से में दूसरे इंट्री गेट बनाने का काम चल रहा है. यहां से कार्यालयों को अन्यत्र शिफ्ट करने और आवासीय ब्लॉक के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. इस पर रेलवे की ओर से 355 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इसका प्रावधान किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टाटानगर स्टेशन का भी होगा री-डेवलपमेंट, 9 अप्रैल को खुलेगा टेंडर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रांची और हटिया के अलावा जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन को भी पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके लिए ईपीसी टेंडर आमंत्रित किये जा चुके हैं. टेंडर 9 अप्रैल 2025 को खुलेगा. टाटानगर स्टेशन को चमकाने के लिए रेलवे 348 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इस तरह रांची और जमसेदपुर के 3 स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर कुल 1147 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
टाइगर इज बैक : दलमा और आसपास के जंगलों में फिर से हो सकता है बाघों का साम्राज्य
Video: सारा अली खान ने बसंत पंचमी से पहले की देवघर के बाबा मंदिर में पूजा
3 फरवरी को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, देखें आपके यहां क्या है रेट
बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल
3 साल में 1000 स्टार्टअप के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने की ये पहल