Ranchi News: हिनू को डोरंडा से जोड़नेवाले काठपुल की रेलिंग टूटी
Ranchi News : हिनू को डोरंडा से जोड़नेवाले काठपुल की रेलिंग टूट गयी है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.
रांची. हिनू को डोरंडा से जोड़नेवाले काठपुल की रेलिंग टूट गयी है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. इस मार्ग से काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियाें समेत लोग पैदल आना-जाना करते हैं. इस पुल की रेलिंग लंबे समय से टूटी हुई है. कई बार निगम के अधिकारी व प्रशासन के अलावा पूर्व पार्षद, विधायक सहित अन्य का ध्यान इस पर आकर्षित कराया गया है, बावजूद आजतक इसका निर्माण नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि कोई घटना न घटे.
पुल पर नहीं है प्रकाश की व्यवस्था
इस पुल पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां कोई भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है, जिस कारण इस मार्ग पर हमेशा अंधेरा पसरा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम को इस पर अविलंब पहल करनी चाहिए और यहां प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशान न होना पड़े.मणिटोला व डोरंडा के पुल पर रेलिंग नहीं
मणिटोला व डोरंडा को जोड़नेवाले पुल पर आज तक रेलिंग नहीं बनी है. इससे यहां के लोग परेशान हैं. इस वर्ष बरसात के दिनों में पुलिया के ऊपर से नदी के पानी का बहाव हो रहा था. इस कारण आवागमन बंद हो गया था. वहीं वीआइपी मूवमेंट के समय प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट आने-जाने के लिए इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बावजूद पुल के रेलिंग का निर्माण नहीं हुआ है. इससे लोगों में नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है