29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : अधिकारियों ने मंडल रेल अस्पताल का किया निरीक्षण

Ranchi News : रांची के डीआरएम जसमीत सिंह के आदेश पर रेलवे के अधिकारियों व चिकित्सकों ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

रांची. प्रभात खबर में रविवार के अंक में ”मंडल रेल अस्पताल की छत से टपक रहा पानी, मरीज व परिजन परेशान” शीर्षक से खबर छपने के बाद रांची के डीआरएम जसमीत सिंह के आदेश पर रेलवे के अधिकारियों व चिकित्सकों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मियों को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ड्रेसिंग रूम, चिकित्सक कक्ष व बरामदा की छत से टपक रहे पानी की रिपोर्ट तैयार की. इससे संबंधित रिपोर्ट सोमवार को डीआरएम को सौंपने की बात कही.

सुबह सात बजे निरीक्षण करने पहुंची टीम

अधिकारियों की टीम रविवार की सुबह सात बजे मंडल रेल अस्पताल हटिया का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान अस्पताल के पास फैली गंदगी को साफ कराया गया. साथ ही छत पर पानी की टंकियों में ढक्कन लगवाया. छत पर निर्माण कार्य की वजह से जहां-तहां रखे सामान और पानी के जमाव को हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद अस्पताल भवन में जहां-जहां बारिश के कारण लीकेज हो रही है, उस कमरे में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर के बाहर रोशनी की व्यवस्था कराने की भी बात कही. मौके पर एएनइ कृष्णकांत, डीएन रवि शंकर, सीएमएस डॉ राजू तिर्की, आइपीडी इंचार्ज डॉ विवेक सहाय, सेक्शन इंचार्ज लाल बाबू, बिल्डिंग के प्रथम तल्ले का निर्माण करने वाले ठेकेदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें