25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के नाम पर रांची रेलवे स्टेशन का हो नामकरण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से MP संजय सेठ ने किया आग्रह

सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. इसका गौरव बढ़ाने के लिए क्षेत्र की जनता की इच्छा है कि रांची रेलवे स्टेशन का नाम धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया जाए.

रांची: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज मंगलवार को रांची दौरे पर थे. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने उनका स्वागत किया. सांसद ने रांची और झारखंड को रेलवे के द्वारा दी गयी सौगातों के लिए आभार जताया. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री को एक आग्रह पत्र भी सौंपा. इस आग्रह पत्र में सांसद ने रेल मंत्री से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है. इसका गौरव बढ़ाने के लिए क्षेत्र की जनता की अभिलाषा है कि रांची रेलवे स्टेशन का नाम धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया जाए. वर्तमान समय में इस स्टेशन के पुनर्विकास का भी कार्य हो रहा है. इसमें नए स्टेशन परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगे. सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन लोकल फूड की तर्ज पर एक योजना बनाई जाए. आईआरसीटीसी के माध्यम से यह कार्य कराया जा सकता है.

रेलवे अंडरपास की है जरूरत

सांसद संजय सेठ ने अपने ज्ञापन में कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर नामकुम घाट स्थित है, जहां श्रावण और छठ महापर्व में बड़ी संख्या में लोग उत्सव मनाते हैं. इस घाट पर जाने का एकमात्र रास्ता था, जिसे रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. श्रावण मास में इस रास्ते को 2 महीने के लिए खुलवाया गया था और अभी छठ के समय में भी इसे 2 दिन के लिए खुलवाया गया. यह एक महत्वपूर्ण विषय है. यहां एक बड़े अंडरपास की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र की जनता का आवागमन सुगम हो सके.

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

इन रेलवे स्ट्रेशनों पर फिर से शुरू हो ट्रेनों का ठहराव

सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन से आग्रह किया है कि नामकुम, टाटीसिलवे, मैक्लुस्कीगंज और सिल्ली इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैं. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के पूर्व यहां कई ट्रेनों का ठहराव होता था. वर्तमान समय में कई ट्रेनों का ठहराव यहां बंद है. लॉकडाउन से पूर्व जितनी ट्रेनों का ठहराव होता था, उन सबका ठहराव फिर आरंभ किए जाने की आवश्यकता है.

Also Read: Transfer-Posting: झारखंड में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हंटरगंज के बीडीओ बने निखिल गौरव, अधिसूचना जारी

पुंदाग-भागलपुर बस्ती के समीप हो रेलवे अंडरपास या बाईपास

रांची के सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन से आग्रह किया है कि रांची रेलवे स्टेशन के समीप पुंदाग-भागलपुर बस्ती है, जहां 25 हजार से अधिक की आबादी रहती है. यह आबादी अपने दैनिक कार्यों के लिए पहले रेलवे पटरी पर कर आना-जाना करती थी. रेलवे की गति बढ़ाने के कारण ऐसे रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र की आबादी का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. यहां रेलवे अंडरपास या बाईपास का निर्माण आवश्यक है.

Also Read: झारखंड: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बाल पत्रकारों के समक्ष की बड़ी घोषणा

चुटिया में रेलवे ओवरब्रिज का हो निर्माण

सांसद संजय सेठ ने कहा कि राजधानी रांची का महत्वपूर्ण क्षेत्र चुटिया है, जहां रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कई दशकों से होती रही है. रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रेलवे फाटक के समीप लंबा जाम लगता है. प्रतिदिन 1 लाख से अधिक की आबादी से प्रभावित होती है. इस पर भी सार्थक पहल किए जाने की आवश्यकता है. इस पर मंत्री ने 15 दिन के अंदर प्रस्ताव मंगवाने की बात कही.

Also Read: झारखंड: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट, बंदूक जब्त

रांची से काठपाड़ी तक चले एक नई ट्रेन

सांसद संजय सेठ ने रांची से दक्षिण भारत जाने के लिए धनबाद से चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस एकमात्र सहारा है. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग रोजी रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए आवाजाही करते हैं. इस ट्रेन की स्थिति यह है कि वेटिंग टिकट की लाइन लगातार लंबी होती जा रही है. ऐसे में रांची से काठपाड़ी तक एक नई ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है. सांसद ने रेलमंत्री से कहा कि रांची लोहरदगा की तर्ज पर रांची सिली मुरी तक एक पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है. संजय सेठ ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद, स्टील का बड़ा क्षेत्र बोकारो और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ते हुए भी एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए.

Also Read: झारखंड: जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, खूब चले लाठी-डंडे, बुजुर्ग की मौत, 10 लोग घायल, चार रांची रेफर

वन स्टेशन वन लोकल फूड की तर्ज पर बने योजना

दक्षिण पूर्व रेलवे के लगभग सभी स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य चल रहा है. रेल महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक महीने में मीडिया के साथ कॉन्फ्रेंस करें और क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के गति प्रगति की जानकारी दें. सांसद ने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन लोकल फूड की तर्ज पर एक योजना बनाई जाए. उस क्षेत्र से संबंधित स्थानीय भोजन को उसमें शामिल किया जाए. आईआरसीटीसी के माध्यम से यह कार्य कराया जा सकता है. सांसद ने मंत्री को यह भी सुझाव दिया कि सभी ट्रेनों में चलने वाले टीटीई के पास फर्स्ट एड कीट उपलब्ध कराई जाए ताकि सामान्य चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Also Read: झारखंड: वोटर रजिस्ट्रेशन की जमीनी हकीकत जानने कुष्ठ कॉलोनी में पहुंचे अफसर, 28 नवंबर से चलेगा विशेष अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें