12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन परिचालन और सुरक्षा में रांची रेल मंडल अव्वल

रांची रेल मंडल ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा देने में दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में पहले नंबर पर रहा है. इस उपलब्धि के लिए दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से रांची रेल मंडल को पांच श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा.

रांची : रांची रेल मंडल ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा देने में दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में पहले नंबर पर रहा है. इस उपलब्धि के लिए दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से रांची रेल मंडल को पांच श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा. ये पुरस्कार पांच फरवरी को कोलकाता स्थित गार्डेनरिच स्थित मुख्यालय में आयोजित 65वें रेलवे वीक अवार्ड समारोह में दिये जायेंगे.

यह जानकारी मंडल के उप महाप्रबंधक आर शर्मा ने शनिवार को दी. रांची रेल मंडल को जिन पांच श्रेणियों में अवार्ड दिये जायेंगे, उनमें बेस्ट केप्ट स्टेशन शील्ड, बेस्ट सिक्यूरिटी शील्ड, आउटस्टैंडिंग रिकवरी शील्ड, पंक्चुअलिटी शील्ड और बेस्ट कोचिंग डिपो शील्ड शामिल हैं.

1. बेस्ट केप्ट स्टेशन शील्ड : यह अवार्ड रांची रेलवे स्टेशन के बेहतर रखरखाव, साफ-सफाई और बेहतरीन यात्री सुविधाओं के लिए दिया जायेगा. डीसीएम देवराज बनर्जी यह अवार्ड ग्रहण करेंगे.

2.बेस्ट सिक्यूरिटी शील्ड : यह अवार्ड रांची रेल मंडल के आरपीएफ को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए दिया जायेगा. आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव यह अवार्ड ग्रहण करेंगे.

3- आउटस्टैंडिंग रिकवरी शील्ड : यह अवार्ड रांची मंडल के आरपीएफ को मिलेगा. हटिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन से 50 लाख कैश की बरामदगी और दो आरोपियों को गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, चोर गिरोह की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी के लिए भी यह अवार्ड दिया जायेगा.

4- पंक्चुअलिटी शील्ड : यह अवार्ड ट्रेन की समयबद्धता के लिए दिया जायेगा. दिसंबर 2020 तक ट्रेन परिचालन में रांची रेल मंडल की समयबद्धता 99.70 प्रतिशत थी. डिवीजन द्वारा कई ट्रेनों को समय से पूर्व ही अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया. सेना के जवानों के लिए रांची-दिल्ली राजधानी ट्रेन को बरकाकाना स्टेशन पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचाया गया था. ऑपरेटिंग विभाग के नीरज कुमार की पूरी टीम को यह अवार्ड दिया जायेगा.

Also Read: मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बयान ने पकड़ा तूल, मारवाड़ी समाज ने जताया कड़ा विरोध, जानिए क्या दिया था वित्त मंत्री ने बयान..?

5- बेस्ट कोचिंग डिपो शील्ड : कोच के बेहतर मेंटेनेंस और रखरखाव के लिए हटिया कोचिंग डिपो को यह अवार्ड दिया जायेगा.

Also Read: दहेज के चलते टल रही थी शादी, पिता की परेशानी देख बेटी ने उठा लिया ये कदम, अब सदमें में पूरा परिवार

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें