रेलवे पुलिस ने छिनतई के आरोपी की तस्वीर जारी की
रांची रेल पुलिस ने महिला समिति के सदस्यों से रुपये की छिनतई करनेवाले आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सिल्ली. रांची रेल पुलिस ने महिला समिति के सदस्यों से रुपये की छिनतई करनेवाले आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. ज्ञात हो कि गत 14 मई को बैंक ऑफ इंडिया की सिल्ली शाखा से राशि की निकासी कर घर जा रही सिल्लीडीह गांव की कमल महिला समिति की सदस्यों से सिल्ली स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर एक अपराधी फरार हो गया था. घटना की छानबीन के क्रम में रांची रेल डीएसपी मनीष कुमार ने बीओआइ सिल्ली शाखा से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच के बाद आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी. फुटेज में यह व्यक्ति बैंक के अंदर लगभग 10 मिनट तक रहने के बाद बैंक से बाहर निकलते देखा गया. महिलाओं की ओर से पुलिस को बताये गये युवक की हुलिया के अनुसार इस व्यक्ति ने बैंक के बाहर कुछ दूरी तक महिलाओं का पीछा भी किया था, लेकिन लौट गया था. महिलाओं के द्वारा लूटे गये थैला एवं तौलिया बैंक पासबुक एवं महिला समिति के रजिस्टर आदि रामडेरा स्थित हिरण पार्क के पीछे पुराने रेलवे लाइन के समीप तालाब के समीप फेंका पाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है