13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : आकार लेने लगा रांची रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट कार्य

Ranchi News :रांची रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य जोरों पर है. स्टेशन के साउथ गेट पर तेजी से काम चल रहा है.

रांची. रांची रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य जोरों पर है. स्टेशन के साउथ गेट पर तेजी से काम चल रहा है. हालांकि निर्माण करनेवाली कंपनी को यह कार्य अक्तूबर माह तक पूरा करना था. लेकिन कार्य स्थल पर अभियंता ने बताया कि जनवरी 2025 तक कार्य पूरा होगा. जबकि नॉर्थ गेट का काम मार्च 2025 तक पूरा करना है. यह कार्य साउथ गेट पर कार्य पूरा होने के बाद शुरू किया जायेगा. वहीं साउथ साइड से स्टेशन बिल्डिंग बनने से रांची स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा. स्टेशन के निकट लगने वाले जाम की स्थिति से भी यात्रियों को मुक्ति मिलेगी. दूसरी तरफ छठे प्लेटफार्म को भी तैयार किया जा रहा है. यहां 80 प्रतिशत पटरियां बिछा दी गयी है.

एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगी यात्री सुविधाएं

मालूम हो कि रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट का कार्य 330 करोड़ रुपये से किया जा रहा है. इससे रांची स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल जायेगी. एयरपोर्ट के तर्ज पर यात्री सुविधाएं होंगी. नॉर्थ गेट पर दो मंजिला और साउथ गेट पर तीन मंजिला टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा. पुनर्निर्मित स्टेशन में एक फुट ओवरब्रिज, 10 नयी लिफ्ट, 12 स्वचालित सीढ़ी और अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी होंगे. अभियंता ने बताया कि री-डेवलपमेंट का कार्य पूरा होने से एक साथ 12 हजार लोगों का मूवमेंट होगा.

2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी

स्टेशन पर फूड प्लाजा एरिया के अलावा 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए छत पर सोलर प्लेट लगाकर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 30 प्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा के माध्यम से मिलेगी. इसके अलावा स्टेशन के पास ड्रॉप एंड पिकअप सेंटर होगा. स्टेशन के अंदर दोनों तरफ 100 कमरों का रिटायरिंग रूम, जिनमें लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. छोटे बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया और महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया भी बनेगा. पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ दोनों क्षेत्रों में फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें