रेलवे सुपरकिंग्स बना जूनियर रेलवे प्रीमियर लीग का विजेता

रेलवे प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को रेलवे सुपरकिंग्स और रेलवे चैंलेजर्स के बीच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:30 PM

रांची. रेलवे प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को रेलवे सुपरकिंग्स और रेलवे चैंलेजर्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये. इसमें सुयुश ने 31 और शिवम ने 29 रन बनाये. अक्षत ने तीन व निखिल ने दो विकेट लिए. जवाब में रेलवे सुपरकिंग्स की टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीता. अक्षत वर्मा मैन ऑफ द मैच बने. प्रियांशु केसरी मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन, अक्षत वर्मा बेस्ट बॉलर और सौरव कुमार इमर्जिंग प्लेयर बने. समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी कुमार कुशाग्र, विशिष्ट अतिथि चंद्रदेव सिंह, आकाशदीप चौधरी, अमर ज्योति, आकाश गिरी सहित अन्य मौजूद थे. कुमार कुशाग्र ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. दोनों टीम सहित अन्य जूनियर क्रिकेटर अपने बीच कुमार कुशाग्र को पाकर खुश और बहुत उत्साहित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version