रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द
दानापुर मंडल के किउल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. वहीं, रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 07010 (बरौनी-सिकंदराबाद एक्स) 25 मार्च व एक अप्रैल को बरौनी से रद्द रहेगी.
रांची : दानापुर मंडल के किउल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. वहीं, रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 07010 (बरौनी-सिकंदराबाद एक्स) 25 मार्च व एक अप्रैल को बरौनी से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17005 (हैदराबाद-रक्सौल एक्स) 19 व 26 मार्च को हैदराबाद से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्स) 22 व 29 मार्च को रक्सौल से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17007 (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स) 17, 21, 24, 28 व 31 मार्च को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17008 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स) 20, 24, 27, 31 मार्च व तीन अप्रैल को दरभंगा से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07009 (सिकंदराबाद-बरौनी एक्स) 22 व 29 मार्च को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्स) 22 व 29 मार्च को रक्सौल से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17007 (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स) 17, 21, 24, 28 व 31 मार्च को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17008 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स) 20, 24, 27, 31 मार्च व तीन अप्रैल को दरभंगा से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07009 (सिकंदराबाद-बरौनी एक्स) 22 व 29 मार्च को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी.
हटिया-पटना परिवर्तित मार्ग से चलेगी : ट्रेन संख्या 18622 (हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्स) 18 मार्च से एक अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग राजाबेरा, गोमो व गया होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18621 (पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्स) 19 मार्च से दो अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग गया, गोमो व राजाबेरा होकर चलेगी.