17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railways: एक जून से रेलवे चलायेगा 200 ट्रेनें, बिहार को 23 मिलीं, झारखंड को सिर्फ एक

IRCTC/indian railways: कोरोना संकट के बीच रेलवे ने एक जून से देश में 200 यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से 23 ट्रेनें बिहार को मिली हैं, जबकि झारखंड को सिर्फ एक ट्रेन मिली है. बिहार को मिली पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची आयेगी. वहीं, झारखंड को मिली एक मात्र ट्रेन टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से खुलती है. झारखंड के यात्री इस बात से नाराज हैं.

रांची : कोरोना संकट के बीच रेलवे ने एक जून से देश में 200 यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से 23 ट्रेनें बिहार को मिली हैं, जबकि झारखंड को सिर्फ एक ट्रेन मिली है. बिहार को मिली पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची आयेगी. वहीं, झारखंड को मिली एक मात्र ट्रेन टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से खुलती है. झारखंड के यात्री इस बात से नाराज हैं.

उक्त दोनों ट्रेन के लिए गुरुवार को ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की बात कही गयी थी, लेकिन जब आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गयी, तो बताया गया कि ट्रेन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लोग घंटों आइआरसीटीसी की बेवसाइट पर लॉगइन करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रेम कटारूका ने कहा कि झारखंड रेलवे को करीब 25 हजार करोड़ राजस्व देता है, लेकिन राज्य की जनता की हमेशा अनदेखी की जा रही है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि मुरी व लोहरदगा से प्रतिदिन दो ट्रेनें चलायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें