Loading election data...

HEAT WAVE के बीच झारखंड के इन जिलों में राहत की फुहारों के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड के 2 जिलों में थोड़ी देर में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. HEAT WAVE के बीच ये पानी की बूंदें राहत की फुहार होंगी, लेकिन बाद में गर्मी बढ़ेगी.

By Mithilesh Jha | April 28, 2024 3:47 PM

झारखंड के अधिकतर जिलों में इस वक्त हीट वेव का प्रकोप है. लेकिन, झारखंड के दो जिलों के लिए इस HEAT WAVE के बीच अच्छी खबर है कि थोड़ी देर में वहां राहत की बूंदें बरसेंगी. जी हां, दो जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

HEAT WAVE के बीच धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि कुछ ही घंटों में कोयला नगरी धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. मेघ भी गरजेंगे. बताया कि प्रचंड गर्मी झेल रहे इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम के लोगों को सावधान रहने की सलाह

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोगों को इस दौरान सावधान रहना होगा. कहा कि मौसम को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें. अगर मौसम खराब हो जाए, तो सुरक्षित स्थान में शरण लें. किसी पेड़ या बिजली के पोल के नीचे खड़े न हों. इससे दूर रहें. किसानों से भी कहा गया है कि वे अपने खेतों में न जाएं. अगर खेत में जाना ही हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Also Read : HEAT WAVE: रांची समेत झारखंड के 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया स्पेशल अलर्ट

झारखंड के 20 जिलों में चल रही है उष्ण लहर (HEAT WAVE)

बता दें कि झारखंड के 24 में से 20 जिलों में उष्ण लहर (HEAT WAVE) चल रही है. धनबाद का उच्चतम तापमान 39.7 डिग्री सेंटीग्रेड है, जबकि पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है. चाईबासा का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. बारिश की इन बूंदों से लोगों को तत्काल कुछ राहत तो मिलेगी, लेकिन इसके बाद फिर तापमान में वृद्धि होगी.

Also Read : Weather Forecast: झारखंड में प्रचंड HEAT WAVE, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, अभी और बढ़ेगा तापमान

Also Read : HEAT WAVE: रांची समेत झारखंड के 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया स्पेशल अलर्ट

Next Article

Exit mobile version