Weather News : कल राज्य के अलग-अलग हिस्से में बारिश का अनुमान

बादल छाये रहने के कारण चढ़ा न्यूनतम तापमान

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:01 PM
an image

रांची. क्रिसमस से एक दिन पहले राज्य के अलग-अलग हिस्से में बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण राज्य के उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिणी हिस्से में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में बादल भी छाये रहेंगे. पिछले कुछ दिनों से राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि के आसपास रिकार्ड किया गया. वहीं जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 15 तथा डालटनगंज का 10 डिग्री सेसि से अधिक रहा. अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण ठंड का एहसास कम हो रहा है.

सात जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार (24 दिसंबर) को राज्य के सात जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसमें गढ़वा, पलामू, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला शामिल है. शेष जिलों में बादल रह सकता है. 25 दिसंबर से मौसम साफ रहेगा. इसके बाद तापमान गिर सकता है. बादल के दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version