बारिश ने गर्मी से दी राहत, ओलों से फसलों पर आफत
कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे झारखंडवासियों को बारिश ने राहत दी है. बदले मौसम की वजह से फिलहाल राज्य में कहीं भी लू की स्थिति नहीं है.
विशेष संवाददाता (रांची). कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे झारखंडवासियों को बारिश ने राहत दी है. बदले मौसम की वजह से फिलहाल राज्य में कहीं भी लू की स्थिति नहीं है. गुरुवार दोपहर 12:30 बजे राजधानी रांची सहित कई इलाकों में तेज हवा के साथ मौसम ने करवट और गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. रांची व आसपास के इलाकों के अलावा हजारीबाग, चतरा, पलामू, बोकारो समेत अन्य जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे दर्ज की गयी. करीब दो घंटे में रांची में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य में सबसे अधिक 57.8 मिमी बारिश पश्चिमी सिंहभूम स्थित नोवामुंडी और 25 मिमी बारिश जमशेदपुर में हुई है. मौसम में आये इस बदलाव से राज्य के सभी शहरों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि मौसम में यह तब्दीली पूर्वानुमानित थी. एक साइक्लोनिक टर्फ पूर्वी असम से झारखंड होते हुए उत्तरी ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी के असर से जगह-जगह तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. 10 मई को दक्षिणी व मध्य भाग में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 11 मई को भी हवा के साथ वज्रपात और हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 12 व 13 मई को इसमें कमी आयेगी. कुछ ही इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लगातार बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है. 15 मई के बाद से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.
फसलों पर मौसम की मार, किसानों को नुकसान :
गुरुवार दोपहर अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से राजधानी और आसपास के इलाके में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कांके स्थित रेंडो पतरातू, ओरमांझी, विकास, नेवरी में किसानों के खेतों में लगी सब्जी, फल, मकई आदि फसलों को क्षति पहुंची है. पतरातू के प्रगतिशील किसान सुखदेव उरांव ने बताया कि उनके गांव में दर्जनों किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है. इन फसलों का बीमा भी नहीं होता है. करीब 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि के कारण ओरमांझी और पिठोरिया के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ओरमांझी के कुच्चू, डहु, कुल्ही, गुंजा, जिराबार, चंदरा व सदमा समेत कई गावों में सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी तरबूज, खीरा, टमाटर, बैगन, कद्दू सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. पिठोरिया के चंदवे, ओयना, रेंडो, पतरातू, हुंदुर में भी बड़ा नुकसान हुआ है.वज्रपात व आंधी को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट :
मौसम विभाग ने तीन दिनों तक तेज हवा व वज्रपात के कारण अलर्ट जारी किया है. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. मेघ गर्जन के समय पेड़ के नीचे, बिजली खंभे के नीचे, खेत, मैदान आदि क्षेत्र में जाने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी है.शहर–अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
सरायकेला-38.3, मेदिनीनगर-37.8, लोहरदगा-37.0, सिमडेगा-37.0, गुमला-36.9, गढ़वा-35.6, बहरागोड़ा-35.4, खूंटी-35.3, बोकारो-34.9, लातेहार-34.9, चाईबासा-34.9, रांची-34.4, जमशेदपुर-34.1, हजारीबाग-33.3, चतरा-32.8, गिरिडीह-32.6, गोड्डा-32.4,
रामगढ़-31.6, साहिबगंज-31.5, देवघर-31.1, धनबाद-31.1.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है