झारखंड के इन 4 जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि 8 से 10 फरवरी तक सुबह में कोहरा/धुंध छाया रहेगा. आंशिक बादल भी रहेंगे. 11 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा और इसकी वजह से बारिश भी होगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jharkhand-weather-update-today-aaj-ka-mausam-1024x640.jpg)
झारखंड में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ हवाओं की वजह से ठंड बढ़ जाती है. अभी आने वाले कई दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह से ठंड बढ़ेगी.
झारखंड में छाया रहेगा कोहरा, होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि 8 से 10 फरवरी तक सुबह में कोहरा/धुंध छाया रहेगा. आंशिक बादल भी रहेंगे. 11 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा और इसकी वजह से बारिश भी होगी. झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की बात मौसम विभाग ने कही है.
गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद के मुताबिक, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखा जा रहा है. इसके असर से झारखंड के इन चार जिलों में बारिश हो सकती है.
मनोहरपुर में 5.6 मिमी वर्षा होगी
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 5.6 मिलीमीटर वर्षा मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) में हुई. कुमारडुंगी में 1.4 मिलीमीटर, हाटगम्हरिया में 1.2 मिलीमीटर और चक्रधरपुर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.
Also Read: झारखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कोहरे ने रोकी विमानों की उड़ान12 और 13 फरवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना
राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.6 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. झारखंड का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. 12 और 13 फरवरी को उत्तरी तथा उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है.
रांची में 11 फरवरी तक कोहरा
राजधानी रांची के मौसम पूर्वानुमान की बात करें, तो 11 फरवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में मौसम शुष्क रहेगा. 9 फरवरी से 11 फरवरी के बीच सुबह में आंशिक बादल भी छाये रह सकते हैं.
Also Read: झारखंड का मौसम : सुबह-सुबह हुई बारिश ने बढ़ा दी ठंड, 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमानपश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
अभिषेक आनंद ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण 11 फरवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है. 10 फरवरी को पलामू प्रमंडल वाले इलाके में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. 11 से इसी इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है.
5 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ा हुआ है तापमान
उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ा हुआ है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. कई जिलों में अभी भी बादल छाये हैं. यह एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही रह सकता है. आसमान साफ होने पर तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Also Read: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक इन इलाकों में हो सकती है बारिश आपके जिले में कितना है आज का तापमान