झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, इस दिन से बढ़ेगी ठंड
रांची समेत कई जिलों में बारिश से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. फिर पारा गिरेगा और राज्यभर में जबरदस्त ठंड पड़ेगी.
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रांची समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 नवंबर तक राज्य में बारिश होगी. आज झारखंड के दक्षिणी इलाके खास कर रांची व आसपास और कोल्हान प्रमंडल के कई इलाके में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. कल, यानी चार नवंबर को संताल परगना प्रमंडल व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पांच व छह नवंबर की सुबह में कुहासा छाया रहेगा. वहीं, दिन में मौसम शुष्क रहेगा.
कब से बढ़ेगी ठंड
झारखंड की राजधानी रांची समेत दर्जनभर जिलों में दो दिनों तक बारिश की संभावना है. बारिश के साथ तो ठंड लगेगी ही, लेकिन मौसम साफ होते ही ठंड बढ़ जाएगी. कोहरा या धुंध भी आसमान में छाएंगे. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन-चार दिन इसमें धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसी के साथ ठंड बढ़ने लगेगी.
तीन नवंबर को इन जिलों में बारिश
आज रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद जब आसमान साफ होगा, तो ठंड का एहसास अधिक होगा.
चार नवंबर को इन जिलों में बारिश
चार नवंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों यानी देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, गोड्डा, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में बारिश के आसार हैं.
Also Read: Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची समेत इन जिलों में दो दिन होगी बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड