रांची. राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने पूजा का उल्लास फीका कर दिया है. बारिश के कारण पंडालों में काफी कम लोग पहुंचे. बुधवार की शाम 4.30 बजे के बाद झमाझम बारिश और तेज हवा की वजह से कई जगह तोरण द्वार व लाइट के गेट गिर गये.
स्ट्रीट वेंडरों का कारोबार चौपट
इधर, बारिश के कारण पंडालों के आसपास के स्ट्रीट वेंडर (ठेला-खोमचा) मायूस दिखे. अस्थायी स्टॉल के पास पानी जमा होने और कीचड़ से लोगों को स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने में दिक्कत हो रही थी. बांधगाड़ी के पास फूड स्टॉल लगाने वाले पिंटू ने बताया कि बारिश की वजह से लोग कम आ रहे हैं. कुर्सी-टेबल सजाकर रखते हैं, लेकिन बारिश की वजह से समेटना पड़ता है. खाना को भी सुरक्षित करने में दिक्कत हो रही है. बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. पूजा में अब दो-तीन दिन ही बाकी है. यही हाल रहा, तो उम्मीद से काफी कम कमाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है