रांची. राजधानी रांची में बुधवार की देर रात को झमाझम बारिश हुई. इस कारण शहर की कई सड़कों पर जल जमाव हो गया. सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने से सड़क और नाली में फर्क करना मुश्किल हो रहा था. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी राजधानी रांची में झमाझम बारिश होने की संभावना है.वहीं, ज्यादातर मोहल्लों में नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी नालियों से निकलकर सड़कों पर ही बह रहा था. मेन रोड, कर्बला चौक, गुदड़ी, मधुकम, चुटिया, सामलौंग, कृष्णापुरी आदि जगहों पर बारिश का पानी कई दुकानों और घरों में घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात तक लोग घरों से पानी निकालते रहे.
हलधर प्रेस गली की स्थिति हुई नारकीय
भारी बारिश के कारण कचहरी रोड स्थित हलधर प्रेस गली की स्थिति नारकीय हो गयी. यहां सड़क पर डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया था. इससे सड़क पर खड़े वाहनों के चक्के डूब गये थे. वहीं, कई घरों में पानी घुस गया था. यहां भी लोग देर रात तक घरों से पानी निकालने में जुटे थे. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार क्लब गली का था, यहां भी बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है