Loading election data...

Rainwater clogging: कांटाटोली-बहू बाजार सड़क बनी तालाब, जेसीबी से नाली की सफाई कर निकाला गया पानी

आधे घंटे की बारिश में सड़कों पर जमा हुआ घुटना भर पानी

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 11:43 AM

राजधानी रांची में बुधवार की शाम लगभग आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इस दौरान विभिन्न सड़कों पर बारिश का पानी घुटना भर जमा हो गया. वहीं, कांटाटोली-बहू बाजार मार्ग में नयाटोली के समीप सड़क पर ही बारिश का पानी जमा हो गया. यहां नाली जाम होने के कारण सड़क पर पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा था. इसके बाद फ्लाइओवर निर्माण करने वाली कंपनी ने जेसीबी मंगाकर जाम नाली की सफाई करायी. तब जाकर पानी निकला. वहीं, कई जगह नालियां जाम होने के कारण उसका गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हुई.

रांची में वर्षा जल जमाव (Rainwater clogging) वाले स्थान

  • रातू रोड में जमा हुआ पानी

रातू रोड बाइलेन में भी बारिश का पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. खास कर दोपहिया वाहन चालकों के जूते-चप्पल पानी में भीग गये.

  • पंडरा में सड़क पर जलजमाव

पिस्का मोड़ से पंडरा जाने वाली सड़क में भी बारिश का पानी कुछ देर के लिए थम गया था. वहीं, पंडरा से ईटकी रोड जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव हो गया था. इसके अलावा गाड़ीखाना चौक के समीप नाली का पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बह रहा था. यहां कई दुकानों में भी पानी घुस गया था. स्टेशन रोड का भी कुछ ऐसा ही हाल था. जलजमाव के कारण आधा रोड ब्लॉक हो गया था.

  • उफान पर दिखी हरमू नदी

बारिश के बाद हरमू नदी भी उफान पर दिखी. कलकल करते हुए पानी बह रहा था. हालांकि, पानी काफी गंदा था. अचानक पानी का स्तर बढ़ने के कारण नदी में जमा कचरा पानी के साथ बहने लगा.”

Next Article

Exit mobile version