राजधर रेलवे लाइन पर रैयतों ने दिया धरना

रैयतों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को नौकरी व उचित मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर मैक्लुस्कीगंज टू पिपरवार के राजधर साइडिंग रेलवे लाइन पर धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:41 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : रैयतों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को नौकरी व उचित मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर मैक्लुस्कीगंज टू पिपरवार के राजधर साइडिंग रेलवे लाइन पर धरना दिया. रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा के बैनर तले रेलवे लाइन के फेज वन के कार्य को हेसालौंग-गंझूटोला के निकट बाधित किया गया. जिससे राजधर साइडिंग से कोयला लेकर चला रैक धरनास्थल पर सुबह 9:50 पहुंचा और लगभग छह घंटे खड़ा रहा. दोपहर 3.30 बजे तय शर्त के आधार पर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका. रैयतों व ग्रामीणों के आंदोलन में रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों ने सहयोग किया. रैयत धरनास्थल पर सीसीएल व रेल अधिकारियों को बुलाने, नौकरी व उचित मुआवजा का निबटारा ऑन द स्पॉट करने की मांग पर अड़ गये. रेलवे साइडिंग को बाधित करने की सूचना मिलने पर सीसीएल के अशोका परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह, एलएंडआर संदीप चौधरी व सीओ खलारी प्रणव अंबष्ठ दोपहर 12.30 बजे पहुंचे. उन्होंने रैयतों के साथ बातचीत का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे.

जबतक मुआवजा व नौकरी नहीं मिलती, प्रदर्शन जारी रहेगा :

रैविमो शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा व हेमलाल गंझू ने बताया कि राजधर साइडिंग लाइन के आश्रितों को जब तक नौकरी व उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, मोर्चा का धरना जारी रहेगा. इस दौरान राजधर साइडिंग के लिए रैक परिचालन नहीं करने देने की बात कही.

क्या है मामला :

विदित हो कि लगभग 34 वर्ष पहले नावाडीह, हेसालौंग, गंझूटोला, मायापुर, महुलिया आदि जगहों से ग्रामीण रैयतों की भूमि को पिपरवार प्रबंधन ने राजधर रेलवे साइडिंग लाइन का निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया था. जिसमें कुछ लोगों को नौकरी तो मिली, वहीं बड़ी संख्या में रैयत आज भी नौकरी व उचित मुआवजा से वंचित हैं. समय-समय पर रैविमो, रैयत व ग्रामीणों ने सीसीएल पिपरवार प्रबंधन, अंचल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ कई बैठक भी हुई. लेकिन वार्ता के पश्चात मिलनेवाले झूठे आश्वासन से आश्रित ठगा महसूस कर रहे है.

धरना में शामिल रैयत :

मौके पर ग्राम प्रधान रवींद्र मुंडा, रैविमो नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा, एनके एरिया उपाध्यक्ष अमृत भोक्ता, प्रभाकर गंझू, सुनील यादव, विनय खलखो, रामलखन गंझू सहित रैयतों में रमेश साहू, राधेश्याम प्रसाद, विनय टोप्पो, ताहिर अंसारी, हेमलाल गंझू, सुनील मुंडा, कृष्णा भोगता, रूपन, सीता देवी, सुधा देवी, कारो देवी, बुधनी देवी, देवंती देवी, रीना देवी, जबीरन खातून, सुकरा गंझू अन्य सहित रेलवे टीआइ उमेश कुमार, मैक्लुस्कीगंज स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार भगत, सीसीएल सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version