24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन ने जतायी आपत्ति, नहीं बनेगा हरमू फ्लाइओवर, जानिये क्यों राजभवन ने किया फ्लाइओवर बनने से ऐतराज

प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन ने आपत्ति जतायी है. कहा गया है कि फ्लाइओवर के लिए रातू रोड चौराहे पर बननेवाली रोटरी से राजभवन की सुरक्षा और निजता दोनों को खतरा हो सकता है

विवेक चंद्र, रांची : प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन ने आपत्ति जतायी है. कहा गया है कि फ्लाइओवर के लिए रातू रोड चौराहे पर बननेवाली रोटरी से राजभवन की सुरक्षा और निजता दोनों को खतरा हो सकता है. इसलिए राज्य सरकार ने हरमू फ्लाइओवर निर्माण की योजना फिलहाल स्थगित कर दी है. हालांकि, रातू रोड में एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआइ) को इस योजना पर काम शुरू करने को कहा गया है.

दरअसल, नगर विकास विभाग ने राजभवन को प्रस्तावित फ्लाइओवर की रोटरी का डिजाइन भेज कर सहमति मांगी थी. राजभवन ने नगर विकास विभाग को पत्र भेज कर निर्माण पर सहमति देने से इनकार किया. राजभवन का कहना है कि रोटरी का डिजाइन देख कर स्पष्ट होता है कि उसके निर्माण से राजभवन की सुरक्षा और निजता दोनों को ही खतरा है. राजभवन का पत्र मिलने के बाद विभाग द्वारा हरमू फ्लाइओवर निर्माण की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.

राजभवन ने कहा

फ्लाइओवर निर्माण से राजभवन की सुरक्षा व निजता को खतरा

नगर विकास विभाग ने राजभवन को भेजा था प्रस्तावित फ्लाइओवर की रोटरी का डिजाइन

हरमू फ्लाइओवर के लिए रोटरी बनाने का डिजाइन राजभवन की सुरक्षा के अनुकूल नहीं पाया गया है. महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की अनदेखी नहीं की जा सकती है. विभाग द्वारा हरमू फ्लाइओवर के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल, एनएचएआइ को रातू रोड में एलिवेटेड रोड का काम आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है. जल्द ही एलिवेटेड रोड का काम शुरू होगा.

– विनय कुमार चौबे, सचिव, नगर विकास विभाग

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें