रांची. आम लोग एक बार फिर से राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे. राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए छह से 12 फरवरी तक खोला जा रहा है. कोई भी व्यक्ति राजभवन के गेट नंबर दो से सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक प्रवेश कर सकता है. प्रवेश आवश्यक जांच के बाद ही मिलेगा. सभी आगंतुकों को अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा. उद्यान सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा. आगंतुक को अधिकतम 30 मिनट तक उद्यान में रहने की अनुमति मिलेगी.
20 हजार से अधिक हैं गुलाब के फूल
राजभवन लगभग 52 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है. इसका निर्माण 1930 में हुआ था. आम लोगों के लिए सबसे पहले उद्यान वर्ष 2004 में खोला गया था. उस वक्त सैयद सिब्ते रजी राज्यपाल थे. इस उद्यान में सैकड़ों किस्म के 20 हजार से अधिक गुलाब के फूल हैं. सीजनल फूल की भी भरमार है. उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस, कृत्रिम पहाड़-झरने, दीवारों पर बने सोहराय पेंटिंग्स, महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमा, युद्ध में उपयोग किये गये टैंक, विशालकाय चरखा, एमआइजी 21 विमान, पीला बांस, रूद्राक्ष, कल्पतरू, स्ट्रॉबेरी, इलाइंची, तेजपत्ता, संतरा, मौसमी, सेव, चीकू, काजू, जामुन, कपूर, लेमन ग्रास, चंदन, लौंग, दालचीनी आदि के पेड़ हैं. परिसर में फूलो-झानो उद्यान, नौ म्यूजिकल फव्वारा, महात्मा गांधी औषधीय उद्यान, गुरु गोविंद सिंह वाटिका, ऑर्किड गार्डेन, अशोक उद्यान, अकबर गार्डेन, बुद्धा गार्डेन, मूर्ति गार्डेन, बिरसा मंडप, लोटस ब्रिज आदि देखने योग्य हैं. बच्चों को मन लगाने के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है