Loading election data...

Raj Bhavan Garden: आम जनता के लिए 31 जनवरी से खुलेगा राजभवन उद्यान, 250 वेराइटी के फूलों का कर सकेंगे दीदार

Raj Bhavan Garden: आम जनता राजभवन उद्यान को 31 जनवरी से देख पायेंगे. कोई भी व्यक्ति उद्यान का दीदार कर सकता है. उद्यान दिन के 10 से दोपहर तीन बजे तक खुला रहेगा. इसे सात फरवरी तक खोला जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 11:51 AM

Raj Bhavan Garden: राजभवन उद्यान को आम लोगों के लिए 31 जनवरी से सात फरवरी तक खोला जा रहा है. कोई भी व्यक्ति उद्यान का दीदार कर सकता है. प्रवेश गेट नंबर दो से होगा. उद्यान दिन के 10 से दोपहर तीन बजे तक खुला रहेगा. आमलोगों का प्रवेश सुबह 10 से दिन के एक बजे तक होगा. प्रवेश करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. प्रवेश करनेवाले व्यक्ति को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा. स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी समूह में भी राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे.

250 वेराइटी के 15 हजार से अधिक गुलाब के फूल

राजभवन व उद्यान कुल 52 एकड़ में फैला हुआ है. लगभग 250 वेराइटी के 15 हजार से अधिक गुलाब के फूल हैं. इसके अलावा लोग अशोक उद्यान, बुद्धा गार्डेन व अकबर गार्डेन में मौसमी फूल देख सकते हैं. महात्मा गांधी औषधीय उद्यान, फूलो-झानो उद्यान व लिली तालाब भी है. परिसर में नौ फव्वारा है. इसके अलावा एक रुद्राक्ष व कल्पतरू के पेड़, पीला बांस, इलाइची सहित कई किस्म के फल जैसे संतरा, थाई अमरूद, एप्पल बेर, कई प्रकार के नींबू व पेड़-पौधे देख सकते हैं.

बच्चों के खेलने व झूला झूलने की भी व्यवस्था

यहां बच्चों के खेलने व झूला झूलने की भी व्यवस्था की गयी है. आर्ट गैलरी में मनमोह पेंटिंग्स, झारखंड की संस्कृति को दर्शाता पेंटिंग्स, सोहराई पेंटिंग्स, कृत्रिम ऑक्टोपस, कृत्रिम पहाड़, झरना आदि भी आकर्षण के केंद्र हैं. परिसर में शहीद स्थल सहित भारत-पाक युद्ध में उपयोग किया गया टैंक व स्टील का विशाल चरखा भी देख सकते हैं.

Also Read: HEC के आवासीय परिसर को देखने दूसरे राज्य से आते थे लोग, आज धड़ल्ले से हो रहा कब्जा

Next Article

Exit mobile version