Loading election data...

चार विवि में वीसी व प्रोवीसी की होगी नियुक्ति

राज्य के चार विवि में कुलपति (वीसी) और प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) के पद पर नियुक्ति के लिए राजभवन ने योग्य उम्मीदवारों से 10 अप्रैल तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. वर्तमान कुलपतियों और प्रतिकुलपतियों का तीन वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष मई में समाप्त हो रहा है.

By Shaurya Punj | March 22, 2020 1:34 AM

रांची : राज्य के चार विवि में कुलपति (वीसी) और प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) के पद पर नियुक्ति के लिए राजभवन ने योग्य उम्मीदवारों से 10 अप्रैल तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. वर्तमान कुलपतियों और प्रतिकुलपतियों का तीन वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष मई में समाप्त हो रहा है. विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका, नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर और कोल्हान विवि चाईबासा में कुलपति की नियुक्ति होनी है, जबकि रांची विवि, विनोबा भावे, नीलांबर-पीतांबर और कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति की जानी है. इन पदों पर नियुक्ति सर्च कमेटी के माध्यम से होगी.

ज्ञात हो कि विनोबा भावे विवि में वर्तमान में डॉ रमेश शरण कार्यरत हैं. इसी प्रकार कोल्हान विवि में डॉ शुक्ला मोहंती, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में डॉ मनोरंजन कुमार सिन्हा अौर नीलांबर-पीतांबर विवि में डॉ एसएन सिंह कार्यरत हैं. वहीं रांची विवि में प्रतिकुलपति के पद पर डॉ कामिनी कुमार का कार्यकाल 24 जनवरी को ही समाप्त हो गया है, लेकिन राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें नयी नियुक्ति होने तक प्रतिकुलपति का कार्य देखने का निर्देश दिया है. कोल्हान व नीलांबर-पीतांबर विवि में वर्षों से प्रतिकुलपति के पद खाली हैं. विनोबा भावे विवि में डॉ के कांदिर प्रतिकुलपति के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version