12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : 18 को कांग्रेस का राजभवन मार्च व 21 को आभार समागम, तैयारी में जुटी पार्टी

कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए भावी कार्यक्रम तैयार किये हैं. 18 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन मार्च करेंगे. गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी-जालसाजी और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे.

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए भावी कार्यक्रम तैयार किये हैं. 18 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन मार्च करेंगे. गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी-जालसाजी और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे. सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यक्रम की जानकारी दी.

अध्यक्ष ने बताया कि 21 दिसंबर को पार्टी आभार समागम करेगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार जतायेगी. 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने को लेकर पार्टी प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम करेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी जुटी हुई है. केंद्र सरकार की नीतियों और मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान पार्टी द्वारा किया गया है. कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर को कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. राजभवन मार्च की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. सीजीएल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों-युवाओं को लेकर चिंतित है. मुख्यमंत्री ने सीआइडी जांच के आदेश दे दिये हैं, छात्रों को ज्यादा उग्र होने की वजह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार उनको रोजगार देना चाहती है, ऐसी परिस्थितियों में वार्ता के माध्यम से सारी बातों को सुलझाया जा सकता है. राेजगार को लेकर सरकार संवेदनशील है.

सरकार भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों सुधारने में लगी है : कच्छप

कांग्रेस विधायक दल उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी सरकार भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों सुधारने में लगी है. जेपीएससी का मामला हो या फिर रोजगार का भाजपा की सरकार ने कभी इस दिशा में काम नहीं किया. भाजपा के शासन में जितनी भी नियुक्तियां हुई सभी नियुक्तियां न्यायालय में लंबित नजर आती हैं. सीजीएल के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कदाचार हुआ है, तो प्रमाण भी देना चाहिए सिर्फ अभियान नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों से अनुरोध है कि बहकावे में नहीं आयें. छात्र बहकावे में उग्र हो रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि इस परीक्षा के मामले में सरकार शुरू से संवेदनशील है. छात्रों को भविष्य की चिंता करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें