राजभवन ने भारतीय व झारखंड बाल कल्याण परिषद से खुद को किया अलग, अब यहां नहीं होंगे इसके कार्यक्रम

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्यपाल के निर्देश पर कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अपने नियम व उपनियम में तत्काल संशोधन करे व राजभवन को इसकी जानकारी दे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2023 6:09 AM

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आदेश पर राजभवन ने भारतीय बाल कल्याण परिषद (आइसीसीडब्ल्यू) व झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद (जेएससीसीडब्ल्यू) से अपने को पूरी तरह से अलग कर लिया है. श्री राधाकृष्णन ने परिषद को अपनी वेबसाइट व लेटर हेड से तत्काल राज्यपाल का नाम हटाने का निर्देश दिया है. परिषद अपने नियम व उपनियम में तत्काल संशोधन करे व राजभवन को इसकी जानकारी दे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अब राजभवन में उसके नाम पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी.

झारखंड के राज्यपाल के निर्देश पर कार्यालय आदेश जारी

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्यपाल के निर्देश पर कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अपने नियम व उपनियम में तत्काल संशोधन करे व राजभवन को इसकी जानकारी दे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले-सड़क किनारे नहीं दिखें हड़िया-शराब बेचती महिलाएं, 10 हजार गांवों में बनाएं खेल का मैदान

राजभवन में नहीं होगा कोई कार्यक्रम

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अब राजभवन में उसके नाम पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी. प्रधान सचिव ने परिषद को आदेश की प्रति भेजते हुए निर्देश दिया है कि गवर्नर हाउस व राजभवन तथा राज्यपाल सचिवालय का अब आइसीसीडब्ल्यू व जेएससीसीडब्ल्यू से कोई संबंध नहीं रहेगा.

Also Read: झारखंड: लॉ एंड ऑर्डर से सीएम हेमंत सोरेन नाराज, सीनियर पुलिस अफसरों को किया तलब, 15 दिनों की दी मोहलत

Next Article

Exit mobile version