15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन चौक और ओल्ड एचबी रोड जाम, घंटों फंसे रहे वाहन, जानें कारण

रांची की प्रमुख सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला. जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी. वाहनों का दबाव बढ़ने से दिन के एक बजे से दो बजे तक यह रोड भी जाम रहा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी. इस कारण कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करते हुए गंतव्य तक गये.

राजधानी रांची की प्रमुख सड़कें बुधवार को जाम रहीं. जाम में घंटों वाहन फंसे रहे. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. ओल्ड एचबी रोड, चडरी रोड व राजभवन चौक जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाया. बताया जाता है कि अलबर्ट एक्का चौक से प्लाजा चौक के बीच ओल्ड एचबी रोड प्रदर्शन के कारण जाम रहा. इस कारण वाहनों को चडरी रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वाहनों का दबाव बढ़ने से दिन के एक बजे से दो बजे तक यह रोड भी जाम रहा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी. इस कारण कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करते हुए गंतव्य तक गये. वहीं, शाम साढ़े चार बजे रेडियम चौक व जाकिर हुसैन पार्क के समीप वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण राजभवन चौक भी जाम हो गया. जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस का अभियान दल मौके पर पहुंचा और जाम समाप्त कराया.

नो पार्किंग में लगे वाहनों में लगाया व्हील लॉक

जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को मेन रोड में नो पार्किग में लगे चारपहिया वाहनोंं के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलाया गया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़े 10 वाहनोंं का चालान काटा गया. वहीं, कई वाहनों में व्हील लॉक लगाया गया. व्हील लॉक के बाद चालक चाह कर भी वाहन नहीं ले जा सकता है.

कचहरी से डेली मार्केट तक हटाया अतिक्रमण

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम व ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए डेली मार्केट तक चलाया गया. इस दौरान आठ बाइक व दो ठेला जब्त किये गये. वहीं, दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे किसी भी हाल में सड़क किनारे दुकान न लगायें.

29 तक हर दिन चलेगा अभियान

रांची के मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान 29 दिसंबर तक लगातार चलेगा. इस दौरान सड़क पर लगने वाले ठेले/खोमचे, फुटपाथ दुकानदार के सामान व बिना पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया जायेगा. नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहन दुकान के समीप न लगायें. पार्किंग में ही लगायें. अगर ऐसा नहीं होता है, तो दुकानदारों के भी वाहन जब्त किये जायेंगे.

चंदवारा में हादसे में एक की मौत, सड़क जाम

इधर कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित उरवां मोड़ के पास बुधवार रात को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चंदर दास 60 वर्ष पिता रोहन रविदास निवासी उरवां के रूप में हुई. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने रांची-पटना रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. बताया जाता है कि चंदर उत्क्रमित उवि उरवां के पास चंदर दास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये परिजन व स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. जाम की सूचना पर चंदवारा अंचल अधिकारी अशोक कुमार भारती, इंंस्पेक्टर सावना खड़िया, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, तिलैया डैम ओपी प्रभारी अमृता खलको पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी लोगों को समझाने में लगे हैं.

Also Read: झारखंड : पेटरवार में जाम से लोग हलकान, सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें