रांची : राजभवन उद्यान में इन दिनों लोगों की भीड़ जुट रही है. यहां 400 किस्म के लगभग 17 हजार गुलाब समेत अन्य फूलों का दीदार करनेवालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पहले दिन 3469 लोगों ने उद्यान का भ्रमण किया. वहीं, दूसरे दिन इसकी संख्या बढ़ कर 9344 हो गयी. बुधवार को उद्यान में प्रवेश के लिए एक किमी की लंबी कतार लग गयी. इस कारण लोगों को एक घंटा से अधिक इंतजार करने के बाद प्रवेश मिला.
राजभवन के गेट नंबर दो से कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिलते ही लोग फूलों की दुनिया को निहारते नजर आये. फूलों के साथ सेल्फी ली. सीजनल फूल खास कर चेरी गोल्ड, पिटुनिया, स्लॉक, गजेनिया, सेरेनिया, साल्बिया, जेरेनियम, ल्यूपिन समेत अन्य फूलों के साथ लोग तस्वीर लेते नजर आये. वहीं, नौ फाउंटेन भी खोल दिये गये हैं, जहां खड़े होकर लोगों ने फव्वारा का आनंद लिया.
पेड़ की जड़ काट कर बनाये गये ऑक्टोपस भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. युद्ध में उपयोग आये टैंक, आठ फीट के चरखे सहित रुद्राक्ष के पेड़ भी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना रहा. वहीं, बच्चों के लिए बनाये गये चिल्ड्रेन पार्क में भी काफी भीड़ थी. वहीं, उद्यान में प्रवेश करने का समय दिन के 10 से एक बजे तक निर्धारित रहने के कारण सैकड़ों लोगों को लौटना पड़ा. मांडर की पल्लवी ने कहा कि वह छह सहेलियों के साथ आयी थी, लेकिन कॉलेज में क्लास रहने के कारण यहां पहुंचने में देर हो गयी. इस कारण प्रवेश नहीं मिला. उद्यान 12 फरवरी तक खुला रहेगा.