देवघर : बुधवार को दिन भर राजनीतिक हल्कों में चर्चा का बाजार गर्म रहा कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और चैनलों ने भी इस आशय की खबर चलानी शुरू कर दी. इसी बीच कांग्रेस के मीडिया एंड पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा ने अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट में जय प्रकाश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की तस्वीर के साथ यहां तक लिख दिया कि ” मौजूदा विधायक और भाजपा सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. पूर्व मंत्री और झारखंड बीजेपी के उपाध्यक्ष राज पलिवार भी कांग्रेस में शामिल हुए.” हालांकि इस फेसबुक पोस्ट के करीब आठ घंटे बाद राज पलिवार ने अपने फेसबुक के वेरिफाइड अकाउंट के जरिए कांग्रेस में जाने की बात का खंडन किया है. उन्होंने पोस्ट में कहा है कि ” यह खबर गलत है. मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.” इसके बाद पवन खेड़ा ने भी अपना फेसबुक पाेस्ट हटा लिया.
देवघर : सात घंटे बाद ”राज” से उठा पर्दा, कांग्रेस में अब नहीं जाएंगे ये दिग्गज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिन में फेसबुक किया था कि राज पलिवार कांग्रेस में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement