राजद ने जरूरतमंदों को खिलाया मछली-भात
प्रदेश राजद की ओर से रविवार को रिम्स परिसर में जरूरतमंदों को मछली-भात खिलाया गया. पार्टी की ओर से पिछले 45 दिनों से शिविर लगाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है.
रांची : प्रदेश राजद की ओर से रविवार को रिम्स परिसर में जरूरतमंदों को मछली-भात खिलाया गया. पार्टी की ओर से पिछले 45 दिनों से शिविर लगाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन कराया जाये, ताकि वे कोरोना की बीमारी से लड़ सकें. युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक जरूरतमंदों को पार्टी शिविर लगाकर भोजन करायेगी. शिविर के संचालन में विजय राम, श्याम दास सिंह, राजेश यादव, आशुतोष रंजन, इरफान अंसारी, डॉ अरुण, कमलेश यादव, सदाकत हुसैन अंसारी, दिनेश कुमार, शौकत अंसारी, फिरोज अंसारी, संतोष राम, जफीर खान, गायत्री देवी, मनीषा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, समीर सिंह समेत कई लोग योगदान दे रहे हैं.