9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव अरुण एक्का ने विशाल के साथ दोस्ती की बात मानी, लेकिन तबादले में लेन-देन से किया साफ इनकार

दूसरी बार जारी समन के मद्देनजर राजीव अरुण एक्का सोमवार को दिन के 11:00 बजे इडी के कार्यालय पहुंचे. रात 9.30 बजे तक हुई पूछताछ. मंगलवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए इडी कार्यालय बुलाया गया है

मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने विशाल चौधरी से मित्रता की बात मानी. हालांकि, उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन से संबंधित आरोपों से इनकार किया. इडी की ओर से जारी समन के मद्देनजर वह पूछताछ के लिए इडी के सक्षम अधिकारी के समक्ष हाजिर हुए. हालांकि, दिसंबर 2022 में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने से यह कहते हुए रोका था कि इडी के अधिकार को चुनौती देनेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.

दूसरी बार जारी समन के मद्देनजर राजीव अरुण एक्का सोमवार को दिन के 11:00 बजे इडी के कार्यालय पहुंचे. रात 9.30 बजे तक हुई पूछताछ. मंगलवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए इडी कार्यालय बुलाया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने वायरल वीडियो में खुद के होने की बात स्वीकार की. उन्होंने विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइलों के निबटाने के आरोपों से इनकार किया. वीडियो में फाइलों के साथ खड़ी युवती के नाम की जानकारी नहीं होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि वह अपने मित्र के अनुरोध पर उसके द्वारा तैयार पत्रों में आवश्यक सुधार कर रहे थे. पत्रों को देखते वक्त वीडियो किसने बनाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पूछताछ के दौरान उन्होंने ‘पावर ब्रोकर’ के नाम से चर्चित विशाल चौधरी के साथ अपनी दोस्ती की बात भी मानी. चौधरी द्वरा आयोजित किये जानेवाले पारिवारिक समारोहों में शामिल होने की बात कही. हालांकि, उन्होंने उसके ‘पावर ब्रोकर’ के रूप में चर्चित होने की जानकारी से इनकार किया.

पत्रकारों के सवाल के नहीं दिये जवाब :

राजीव अरुण एक्का अपनी कार से इडी कार्यालय के बाहर ही उतर गये. मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल भी किया, लेकिन वह बिना जवाब दिये अंदर चले गये. इडी ने डन्हें 15 मार्च को ही बुलाया था, लेकिन बजट सत्र जारी रहने का हवाला देते हुए उन्होंने 24 मार्च तक की अपनी व्यस्तता व्यक्त की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें