राजीव कुमार कैश कांड में गिरफ्तार अमित अग्रवाल से CBI ने की 6 घंटे पूछताछ, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई अब 16 दिसंबर को होगी. जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस एमएम सुंदरेश के बेंच में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अमित की ओर से मुकुल रोहतगी ने पैरवी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2022 10:45 AM

व्यवसायी अमित अग्रवाल से सीबीआइ की टीम ने बुधवार को जेल में छह घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ अधिकारी सुनील सिंह व एक अन्य पदाधिकारी ने उनसे पूछताछ की. कैशकांड की जांच सीबीआइ की दिल्ली ब्रांच कर रही है. सीबीआइ ने उनसे दूसरी बार पूछताछ की. अमित अग्रवाल को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में इडी ने गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व सीबीआइ ने अधिवक्ता राजीव कुमार व याचिकाकर्ता शिवशंकर कुमार से भी पूछताछ की थी. अमित अग्रवाल ने ही अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करवाया था.

अमित अग्रवाल की याचिका पर अब 16 को सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट में अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई अब 16 दिसंबर को होगी. जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस एमएम सुंदरेश के बेंच में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अमित की ओर से मुकुल रोहतगी ने पैरवी की. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता राजीव को उनके मुवक्किल की शिकायत पर कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था.

इसके बाद इस मामले की जांच इडी ने शुरू की. इडी ने शिकायतकर्ता अमित अग्रवाल को अभियुक्त बना गिरफ्तार कर लिया. इडी की ओर से दायर आरोप पत्र में प्रथम अभियुक्त अमित अग्रवाल को जबकि द्वितीय अभियुक्त राजीव कुमार को बनाया. हाइकोर्ट ने राजीव कुमार को जमानत दे दी है.

Next Article

Exit mobile version