Ranchi News : कैंसर से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत : निदेशक
Ranchi News : विश्व कैंसर दिवस पर रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में परिचर्चा का आयोजन किया गया.
रांची. विश्व कैंसर दिवस पर रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में परिचर्चा का आयोजन किया गया. रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने कहा कि आज कैंसर जैसी बीमारियों से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हिम्मत के साथ लड़ने की आवश्यकता है. क्योंकि लगातार बढ़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं और आधुनिकीकरण के इस दौर में कैंसर के गंभीर से गंभीर मरीज भी अब स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं. रिम्स में भी कई ऐसे मरीज हैं, जो कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके हैं.
आज भी तंबाकू का सेवन जारी है
ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ अनूप कुमार ने कहा कि झारखंड में आज भी तंबाकू और गुटखे का सेवन लोग अत्यधिक कर रहे हैं. महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और गॉल ब्लाडर का कैंसर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा खराब दिनचर्या और गलत खानपान की वजह से पेट एवं आंत के कैंसर के भी मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. मौके पर विभाग के डॉ रोहित झा, डॉ अजित कुशवाहा, रश्मि सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है