रांची. रिम्स में यूजी छात्रों को एक साथ हॉस्टल संख्या आठ में रखा जायेगा. इसके लिए हॉस्टल संख्या आठ का विस्तार किया जा रहा है. 100 बेडवाले अतिरिक्त कमरे की बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 दिन में हॉस्टल की बिल्डिंग रिम्स को हैंडओवर हो जाये. इसके बाद सत्र 2024 के विद्यार्थियों का नामांकन होने पर सभी यूजी छात्रों को हॉस्टल संख्या आठ में कमरा आवंटित किया जायेगा.
हॉस्टल में कमरों की कमी नहीं होगी
यहां बता दें कि पहले हॉस्टल की उपलब्धता के हिसाब से यूजी छात्रों को कमरा आवंटित किया जाता है. इसमें सीनियर और जूनियर छात्र एक साथ रहते हैं. कई बार सीनियर द्वारा जूनियर के साथ रैगिंग का मामला भी प्रकाश में आया है. इसी समस्या का स्थायी निदान करने के लिए डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर द्वारा यह रास्ता निकाला गया है. डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल संख्या आठ में 100 बेड के अलावा अन्य निर्माण भी चल रहा है. इससे हॉस्टल में कमरों की कमी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है