Ranchi News : यूजी मेडिकल के लिए 25 से हॉस्टल का आवंटन, पर कई कमरों में फर्नीचर नहीं

Ranchi News :रिम्स में एमबीबीएस के नये सत्र को शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शुरू करने की तैयारी जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल यूजी की कक्षाएं एक अक्तूबर से शुरू की जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 12:34 AM
an image

रांची. रिम्स में एमबीबीएस के नये सत्र को शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शुरू करने की तैयारी जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल यूजी की कक्षाएं एक अक्तूबर से शुरू की जायेंगी. लेकिन इससे पहले हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी करनी है. ऐसे में 25 सितंबर से हॉस्टल के कमरों का आवंटन शुरू हो जायेगा. छात्र-छात्राओं को जिस हॉस्टल में रखना है, उसके खाली कमरों की सूची तैयार की जा रही है. दूसरी ओर हॉस्टल के कई कमरों में फर्नीचर ही नहीं हैं.

फर्नीचर की खरीदारी की तैयारी

इधर रिम्स प्रबंधन बेड, टेबल और कुर्सी की खरीदारी के लिए जैम पोर्टल में निविदा की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है. हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा करने में समय लग सकता है, लेकिन प्रबंधन का दावा है कि विद्यार्थियों के हॉस्टल शिफ्ट करने से पूर्व कमरों में फर्नीचर उपलब्ध हो जायेंगे.

गर्ल्स हॉस्टल को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश

रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल संख्या चार को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है. प्रबंधन ने यूजी और पीजी छात्राओं को शिफ्ट करने का हवाला देकर एजेंसी को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. एजेंसी को कहा गया है कि 25 सितंबर तक अधिकांश कार्य पूरा कर लिया जाये, जिससे खाली कमरों की सूची तैयार की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version