Ranchi News: रिम्स में यूजी की कक्षाएं 14 से, डीन ने हॉस्टल की व्यवस्था का लिया जायजा

Ranchi News:रिम्स में यूजी का शैक्षणिक कैलेंडर 14 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है. विद्यार्थी दुर्गापूजा के बाद रिम्स पहुंचना शुरू करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:26 AM
an image

रांची. रिम्स में यूजी का शैक्षणिक कैलेंडर 14 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है. विद्यार्थी दुर्गापूजा के बाद रिम्स पहुंचना शुरू करेंगे. इसलिए प्रबंधन विद्यार्थियों को हॉस्टल मुहैया कराने में जुटा हुआ है. बुधवार को डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये ने ब्वाॅयज और गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कमरों की स्थिति और वहां बिजली-पानी की व्यवस्था का मुआयना किया.

गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में चार छात्राएं रहेंगी

सूत्रों ने बताया कि यूजी ब्वाॅयज हॉस्टल के एक कमरा में दो छात्र और गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरा में चार छात्राएं रहेंगी. इसके अलावा वर्ष 2023 बैच के विद्यार्थियों को सिंगल कमरा देने का प्रयास किया जायेगा. यहां बता दें कि प्रबंधन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था में जुटा है, लेकिन कमरों में टेबल, कुर्सी और बेड उपलब्ध नहीं हैं. प्रबंधन का कहना है कि निविदा के आधार पर एजेंसी को पांच अक्तूबर तक फर्नीचर का आइटम उपलब्ध करा देना है. ऐसे में विद्यार्थियों के आने से पहले कमरों में फर्नीचर उपलब्ध हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version