crime news : जमीन विवाद में राजेश मुंडा पर चलायी गयी थी गोली

शूटर छोटू गिरफ्तार, कहा : जमीन दलाल राम पाहन के कहने पर चलायी थी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:24 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ कांके के चांदनी चौक के समीप जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता राजेश मुंडा पर एक अगस्त को गोली चलाने वाले शूटर सौरभ सिंह उर्फ छाेटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह गोंदा थाना क्षेत्र के न्यू पतरा तथा मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का निवासी है. उसके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि जमीन दलाल राम पाहन के कहने पर हत्या की नीयत से राजेश मुंडा पर गोली चलायी थी. रामपाहन व राजेश मुंडा में फोरलेन जमीन के अधिग्रहण व मुआवजा को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद में राम पाहन ने राजेश मुंडा पर गोली चलायी. रामपाहन का सहयोगी शिवम जो सौरभ का भाई है, उसके माध्यम से राजेश मुंडा को मारने की सुपारी ली गयी थी. रामपाहन व शिवम की गिरफ्तारी के बाद ही यह क्लियर होगा कि हत्या के लिए कितनी की सुपारी दी गयी थी. रामपाहन कांके रोड निवासी अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या में भी शामिल रहा है और उस समय जेल भी गया था. अधिवक्ता की हत्या दो साल पहले हुई थी. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान डीएसपी अमन पांडेय तथा कांके थाना प्रभारी केके साहू भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि राजेश मुंडा को जांघ व पैर में दो गोली मारी गयी थी. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. इधर, पुलिस अन्य दो अपराधी रामपाहन व सुपारी लेने वाले शिवम की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version