रांची. दक्षिणी छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन रविवार को बोड़ेया स्थित गीतांजलि बैंक्वेट में हुआ. इसमें रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा के इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम के लगभग 215 पंप संचालक शामिल हुए. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष राजहंस मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष नीरज भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष सुदीप तिग्गा, विनोद रंजन एवं कुशध्वज नाथ शाहदेव, महासचिव कमलेश सिंह, सचिव प्रशांत चौधरी, संगठन सचिव नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष निपुण मृणाल, राहुल जायसवाल, मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे चुने गये. वहीं, चार संयुक्त सचिव कुणाल कच्छप, राजेश महतो, दुर्गा नायक एवं अमित सोनी का चयन किया गया.
साथ ही पांचों जिलों से एग्जीक्यूटिव मेंबर का भी चयन किया गया. अधिवेशन में डीलर कमीशन बढ़ाने, प्रदूषण जांच केंद्र से संबंधित समस्या, माप तौल विभाग के क्रियाकलापों, ऑयल कंपनियों के अधिकारियों की तानाशाही रवैया, टैंकर से तेल चोरी, तेल डिपो के अधिकारियों का मनमानी रवैया, डीटीओ लाइसेंस के नवीनीकरण में हो रही परेशानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आंदोलन करने की रूपरेखा भी तय की गयी.