रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो को वाशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. 1996 बैच के आइएएस अधिकारी राजीव टोपनो मूल रूप से रांची के रहनेवाले हैं. उनके माता-पिता चुनवाटोली में रहते है़ं
श्री टोपनो ने ग्रेजुएशन का परीक्षाफल आने से पहले ही अपने प्रथम प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी़ उनके पिता डी टोपनो ईस्टर्न रेलवे में क्लास वन ऑफिसर थे़ मां मंजुला टोप्पो संत थॉमस, कोलकाता में शिक्षिका थीं. श्री टोपनो की पढ़ाई संत पॉल व संत थॉमस स्कूल कोलकाता में हुई थी़
इसके बाद उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से ग्रेजुएशन किया़ 2009 में वह बतौर डिप्टी सेक्रेटरी प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े थे. गुजरात भूकंप के दौरान वह कच्छ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे़. नरेंद्र मोदी के भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे थे.