राज्य में सितंबर में होगी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा

लॉकडाउन के कारण जो परीक्षा और कॉपी जांच अब तक नहीं हो पायी है, उसे जल्द शुरू करने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 4:39 AM

रांची : लॉकडाउन के कारण जो परीक्षा और कॉपी जांच अब तक नहीं हो पायी है, उसे जल्द शुरू करने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है. कॉपी जांच शुरू होने के बाद एक माह में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो जायेगा. यह बात झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने प्रभात खबर के प्रमुख संवाददाता सुनील कुमार झा से बातचीत करते हुए कही. प्रस्तुत है जैक अध्यक्ष से बातचीत

देश के कई राज्यों ने मैट्रिक-इंटर की कॉपी जांच शुरू कर दी, जैक की क्या तैयारी है ?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी कॉपी जांच की तैयारी पूरी कर ली है. लॉकडाउन के कारण इसके लिए अनुमति मांगी गयी है. सरकार से अनुमति मिलने के साथ कॉपी की जांच शुरू कर दी जायेगी.

कॉपी जांच शुरू होने बाद रिजल्ट जारी करने में कितने दिन लगेंगे?

कॉपी जांच शुरू होने के एक माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस माह के अंत तक मूल्यांकन शुरू होने पर जून अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जायेगा.

सरकार ने पिछले वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जैक को पत्र भेजा था, इसकी क्या तैयारी है?

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा तय समय पर लेने की तैयारी है. परीक्षा की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है. परीक्षा सितंबर अंत तक ले ली जायेगी. परीक्षा को लेकर जैक द्वारा तैयारी की जा रही है.

लॉकडाउन के कारण पढ़ाई बाधित हुई है, ऐसे में 2021 की बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे करने पर जैक विचार करेगा?

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट समय पर जारी करना आवश्यक होता है, ऐसे में अगर केवल झारखंड में परीक्षा की तिथि बढ़ायी गयी, तो राज्य के बच्चों को परेशानी होगी. अगर राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले में कोई सहमति बनती है, तो जैक भी इस पर अवश्य विचार करेगा.

कक्षा आठ, नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा?

कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार है. रिजल्ट इस माह जारी हो जाने की संभावना है. कक्षा 11वीं का रिजल्ट इस माह जारी नहीं होगा.

मध्यमा, मदरसा व मैट्रिक, इंटर की संपूरक परीक्षा कब तक हाेगी?

लॉकडाउन खत्म होने के बाद मदरसा व मध्यमा की परीक्षा होगी. मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा भी जल्द लेने का प्रयास किया जायेगा. सितंबर तक सभी लंबित परीक्षा संपन्न कराने का प्रयास किया जायेगा.

लॉकडाउन के बाद के लोगों के जीवन को आप किस रूप में देखते हैं?

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी जीवन पूरी तरह एक बार में पहले जैसा नहीं होगा. लोग फिलहाल सीमित संसाधन में जीना सीख लें. बदले हुए माहौल में रहने के लिए लोग मानसिक रूप से तैयार हो जायें.

Next Article

Exit mobile version