12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव: झारखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ेगी, सुदेश और सरयू राय के मोर्चे की वजह से मुकाबला दिलचस्प

आने वाले दिनों में झारखंड की दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है. इसके लिए मुकाबला दिलचस्प है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो गठबंधन का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है, लेकिन तीसरे मोर्चे के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है

रांची: झारखंड में आने वाले दिनों में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज होगी़ झारखंड से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है़ं भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल आठ जुलाई को खत्म हो रहा है. देश भर में खाली हो रही राज्यसभा की 72 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. संभवत: जून में चुनाव हो जायेगा़

झारखंड की राजनीति में आंकड़ा दोनों सीटों के लिए भाजपा के पक्ष में नहीं है़ सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी है़ एक सीट के लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार के पास पर्याप्त संख्या है़ राज्यसभा चुनाव के लिए पहले वरीयता का 28 वोट प्रत्याशी को हासिल करना है़ सत्ता पक्ष आसानी से इस आंकड़े को पार करेगा़ वहीं भाजपा के पास वर्तमान में 26 विधायक है़ं ऐसे में भाजपा को दो वोट जुगाड़ने होंगे़

Also Read: झारखंड में आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए सरकार की बड़ी पहल, ग्राम प्रधान भी कर सकेंगे 25 लाख तक खर्च

इधर सुदेश कुमार महतो और सरयू राय ने झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा बना कर राज्यसभा चुनाव में रोमांच ला दिया है़ भाजपा का रास्ता इस मोर्चा के बिना पार नहीं लगने वाला है़ इस मोर्चे में आजसू के दो विधायक, निर्दलीय सरयू राय व अमित यादव और एनसीपी के कमलेश सिंह को मिलाकर पांच विधायक है़ं.

इन पांच विधायकों का वोट किसी भी प्रत्याशी के लिए निर्णायक होगा़ पिछले चुनाव में सत्ता पक्ष से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की जीत हुई थी़ कांग्रेस और राजद ने झामुमो का समर्थन किया था़ श्री सोरेन 30 वोट के साथ चुनाव जीते थे़ इस बार कांग्रेस की दावेदारी है़ कांग्रेस दिल्ली से लेकर प्रदेश तक राज्यसभा में अपने आंकड़े बढ़ाने के लिए जोर लगायेगा़

सुदेश-सरयू का मोर्चा बनायेगा एक कोण, बढ़ेगा चुनावी रोमांच

वर्तमान दलीय स्थिति

झामुमो 30

कांग्रेस 18

राजद 01

सत्ता पक्ष 49

भाजपा 26

आजसू 02

एनसीपी 01

निर्दलीय 02

माले 01

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें