राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, सहमति बनी कुछ और जेएमएम ने किया कुछ और
झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर आज जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस की नाराजगी सामने आ रही है. जेएमएम के ऊपर सहमति के इतर जा कर निर्णय लेने का आरोप कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने लगाया है. जानिए क्या कहा अंबा प्रसाद ने....
Rajysabha Election News : झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर आज जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस की नाराजगी सामने आ रही है. जेएमएम के ऊपर सहमति के इतर जा कर निर्णय लेने का आरोप कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि जेएमएम का राज्यसभा प्रत्याशी का नाम जारी करना मेरे लिए एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में निराशाजनक है. अंबा प्रसाद ने कहा है कि वे (झामुमो) कुछ और पर सहमत हुए और यहां कुछ और तय किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मतभेद सुलझ जायेंगे ताकि यह हमारे राज्य को प्रभावित न करे.
10 जून को होगा मतदान
बताते चलें कि झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. यहां से राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने नामांकन कर दिया है. इसके साथ ही आज ही जेएमएम की राज्यसभा की प्रत्याशी महुआ माजी भी नामांकन दाखिल करेंगी.उनके नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 01 जून, 2022 को की जायेगी. उम्मीदवार 03 जून, 2022 तक नाम वापसी कर सकेंगे. मतदान 10 जून, 2022 को होगा. वहीं मतगणना उसी दिन (10 जून) शाम 5 बजे से की जायेगी.
#WATCH | …As a Congress worker, it's disheartening. They(JMM)agreed on something else&decided on something else here. I hope differences are resolved so that it doesn't affect our state: Jharkhand Congress MLA Amba Prasad on JMM-Congress tussle over RS nomination from the state pic.twitter.com/ZhZdMwppyM
— ANI (@ANI) May 31, 2022
झारखंड में मौजूदा दलीय स्थिति
राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोड़-घटाव में जुट गयी है. 81 विधानसभा सीटों वाली झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष के पास पहले 49 विधायक थे. लेकिन, कांग्रेस के बंधु तिर्की की विधायकी खत्म होने के अब सत्ता पक्ष के पास 48 विधायक हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी को मिलाकर भाजपा के 26 विधायक हैं. इसके अलावा आजसू के दो विधायक हैं.
पार्टी : विधायकों की संख्या
झामुमो : 30
कांग्रेस : 17
राजद : 01
भाजपा : 26
आजसू : 02
एनसीपी : 01
निर्दलीय : 02
माले : 01