राज्यसभा चुनाव : बाबूलाल भाजपा के वोटर, बंधु-प्रदीप निर्दलीय
विधानसभा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में संशोधन किया है़ विधानसभा के सचिव सह राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अफसर महेंद्र प्रसाद ने संशोधित सूची जारी करते हुए आयोग को भेज दिया है़
रांची : विधानसभा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में संशोधन किया है़ विधानसभा के सचिव सह राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अफसर महेंद्र प्रसाद ने संशोधित सूची जारी करते हुए आयोग को भेज दिया है़ संशोधित सूची राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों को भी भेजा गया है़ राज्यसभा चुनाव के लिए अब झाविमो से भाजपा में शामिल होनेवाले विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भाजपा के वोटर माने जायेंगे़
वहीं झाविमो से कांग्रेस में शामिल हाेनेवाले बंधु तिर्की और प्रदीप यादव निर्दलीय माने जायेंगे़ चुनाव के रिटर्निंग अफसर श्री प्रसाद ने इसकी सूचना पत्र के माध्यम से भारत के निर्वाचन आयोग के अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी को भेज दी है़ इधर 11 जून को आयोग ने रिटर्निंग अफसर को पत्र लिख कर मतदाता सूची में संशोधन करते हुए बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक और बंधु तिर्की-प्रदीप यादव को निर्दलीय विधायक के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया था़
राज्यसभा चुनाव में अब चार विधायक निर्दलीय : चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर किये गये संशोधन के बाद निर्दलीय विधायकों की संख्या चार हो गयी है़ विधानसभा चुनाव में सरयू राय व अमित यादव निर्दलीय चुन कर आये थे़ वहीं प्रदीप यादव व बंधु तिर्की झाविमो के विधायक थे़ लेकिन ये दोनों विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये थे, जिसे आयोग ने मान्यता नहीं दी है़
इधर, राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा विधायक दल की बैठक 17 जून को बुलायी गयी है़ बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव के प्रभारी रहे आेम प्रकाश माथुर व राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरुण सिंह शामिल होंगे़
त्रिपुरा के आइएएस बने राज्यसभा चुनाव के स्पेशल ऑब्जर्वर : त्रिपुरा कैडर के आइएएस अधिकारी श्रीराम ताराणिकांति झारखंड में राज्यसभा चुनाव के स्पेशल ऑब्जर्वर होंगे. वह त्रिपुरा के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी भी हैं. चुनाव आयोग ने स्पेशल ऑब्जर्वर की नियुक्ति से संबंधित सूचना झारखंड के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी है. श्री ताराणिकांति निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से राज्यसभा चुनाव कराना सुनिश्चित करेंगे.
यूपीए के पास वोट
झामुमो 29
कांग्रेस 15
राजेंद्र सिंह के निधन के बाद
निर्दलीय 02
प्रदीप यादव व बंधु तिर्की
राजद 01
माले 01
एनसीपी 01
कुल वोट 49 वोट
एनडीए के पास वोट
भाजपा : 26 (बाबूलाल मरांडी सहित)
आजसू : 02, निर्दलीय : 02 सरयू, अमित
कुल : 30
Posted By : Pritish Sahay