रांची, आनंद मोहन : राज्यसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A. के साझा उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता डॉ सरफराज अहमद और NDA के साझा उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉ प्रदीप वर्मा का चुना जाना लगभग तय हो गया है.
राज्यसभा चुनाव : 14 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख
डॉ सरफराज अहमद गांडेय से झामुमो के पूर्व विधायक हैं, तो डॉ प्रदीप वर्मा झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री. इन दोनों नेताओं का राज्यसभा के लिए चुना जाना लगभग तय हो गया है. 14 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख है. इसके बाद चुनाव आयोग इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगा.
डॉ सरफराज ने 2, डॉ प्रदीप ने 3 सेट में दाखिल किया नामांकन
सोमवार (11 मार्च) को झामुमो की ओर से डॉ सरफराज अहमद ने I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) के साझा उम्मीदवार के रूप में 2 अलग सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं, भाजपा नेता डॉ प्रदीप वर्मा ने 3 सेट में नामांकन पत्र भरा.
Also Read : राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन आज, डॉ सरफराज और डॉ प्रदीप वर्मा करेंगे पर्चा दाखिल
विधायकों की मौजूदगी में उम्मीदवारों ने किए नामांकन
सत्तारूढ़ गठबंधन I.N.D.I.A. और विपक्षी गठबंधन NDA के विधायकों की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों ने विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर के समक्ष नामांकन दायर किया. 2 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 2 ही उम्मीदवार मैदान में हैं.
मुंबई के उद्योगपति हरिहर माहापात्रा को नहीं मिला प्रस्तावक
मुंबई के उद्योगपति हरिहर महापात्रा ने नामांकन पत्र खरीदा था, लेकिन वह विधायकों को प्रस्तावक के लिए तैयार नहीं कर पाये. अपने को चुनाव से दूर कर लिया. ऐसे में चुनाव में वोटिंग की नौबत नहीं आने वाली है. दोनों ही उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के पास अपने-अपने उम्मीदवार के लिए हालांकि पर्याप्त संख्या बल था.
डॉ प्रदीप वर्मा के प्रस्तावक बने ये विधायक
डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन पत्र के पहले सेट के प्रस्तावकों के नाम इस प्रकार हैं :
- बाबूलाल मरांडी
- अमर कुमार बाउरी
- बिरंची नारायण
- सीपी सिंह
- जय प्रकाश भाई पटेल
- केदार हाजरा
- अर्पणा सेनगुप्ता
- राज सिन्हा
- अमित कुमार मंडल
दूसरे सेट के प्रस्तावक
डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन पत्र के दूसरे सेट के प्रस्तावकों के नाम इस प्रकार हैं :
- कमलेश सिंह
- नीलकंठ सिंह मुंडा
- नारायण दास
- किशुन कुमार दास
- अमित कुमार यादव
- रणधीर सिंह
- आलोक कुमार चौरसिया
तीसरे सेट के प्रस्तावक
डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन पत्र के तीसरे सेट के प्रस्तावकों के नाम इस प्रकार हैं :
- डॉ लंबोदर महतो
- समरी लाल
- कोचे मुंडा
- मनीष जायसवाल
- कुशवाहा शशिभूषण मेहता
- ढुलु महतो
- नवीन जायसवाल
- पुष्पा देवी
डॉ सरफराज अहमद के प्रस्तावक
डॉ सरफराज अहमद के नामांकन पत्र के पहले सेट के प्रस्तावकों के नाम इस प्रकार हैं :
- चंपाई सोरेन
- आलमगीर आलम
- सत्यानंद भोक्ता
- विनोद कुमार सिंह
- स्टीफन मरांडी
- नलिन सोरेन
- दीपक बिरुवा
- चमरा लिंडा
- मथुरा प्रसाद महतो
- बेबी देवी
दूसरे सेट में ये हैं प्रस्तावक
डॉ सरफराज अहमद के नामांकन पत्र के दूसरे सेट के प्रस्तावकों के नाम इस प्रकार हैं :
- हफीजुल हसन
- सबिता महतो
- मिथिलेश कुमार ठाकुर
- निरल पूर्ति
- दशरथ गागराई
- जिगा सुसारन होरो
- भूषण तिर्की
- विकास कुमार मुंडा
- सुदिव्य कुमार सोनू