राज्यसभा चुनाव : निर्दलीय हुए बंधु-प्रदीप का कांग्रेसी भी रोक रहे रास्ता

झारखंड की राजनीति राज्यसभा चुनाव को लेकर गरम है़ केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा का वोटर और बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय वोटर घोषित कर दिया है़

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 2:42 AM

रांची : झारखंड की राजनीति राज्यसभा चुनाव को लेकर गरम है़ केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा का वोटर और बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय वोटर घोषित कर दिया है़ राज्यसभा चुनाव में यह बड़ा उलटफेर हुआ है़ श्री तिर्की व श्री यादव ने झाविमो छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था़ दोनों विधायक सत्ता पक्ष में होते हुए राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय हो गये है़ं भाजपा नेता श्री मरांडी के साथ दोनों नेताओं का मामला अटक गया है़

सत्ता में शामिल कांग्रेस इस बात को लेकर परेशान भी नहीं है़ झाविमो के दोनों कद्दावर नेता अब कांग्रेस में हैं. वहीं कांग्रेस के अंदर खेमाबंदी भी है़ दक्षिणी छोटानागपुर के कई आला नेता श्री तिर्की, तो संताल परगना के नेता श्री यादव का रास्ता रोक रहे है़ं मन-मिजाज के साथ इन दोनों नेताओं के साथ संगठन खड़ा नहीं दिख रहा है़ इधर कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी इन दोनों नेताओं की संगठन के अंदर सक्रियता नहीं दिख रही है़ श्री तिर्की व श्री यादव अपने-अपने क्षेत्र व एजेंडे में व्यस्त है़ं सरकार से भी इनकी दूरियां बनी हुई है़ं

आलमगीर से बंधु ने की है मुलाकात, परिस्थितियों पर चर्चा : बंधु तिर्की राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम से संपर्क में है़ं पिछले दिनों श्री तिर्की ने आलमगीर आलम से मुलाकात की है़ वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति व दलबदल के मामले में भी चर्चा हुई है़ कांग्रेस की ओर से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो तक बात पहुंचाने पर चर्चा हुई़

भाजपा आने वाले दिनों में बनायेगी मुद्दा : सदन के अंदर बंधु तिर्की व प्रदीप यादव को चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए निर्दलीय विधायक घोषित किये जाने के मुद्दे पर भाजपा आक्रमक हो सकती है़ वह इस मामले को लेकर स्पीकर के पास भी पहुंचेगी़ सदन के अंदर व बाहर भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी़

Next Article

Exit mobile version