राज्यसभा चुनाव : झारखंड में यूपीए की बैठक 17 को, इधर भाजपा दिल्ली के संपर्क में
राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है़ दो सीटों को लेकर 19 जून को होने वाले चुनाव में यूपीए-एनडीए दोनों अपने-अपने वोटरों की घेराबंदी में जुटे हैं.
रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है़ दो सीटों को लेकर 19 जून को होने वाले चुनाव में यूपीए-एनडीए दोनों अपने-अपने वोटरों की घेराबंदी में जुटे हैं. यूपीए विधायक दल की बैठक 17 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुलायी गयी है़ इसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व पर्यवेक्षक पीएल पुनिया भी शामिल हो सकते हैं. यूपीए खेमा ने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे है़ं
झामुमो से शिबू सोरेन और कांग्रेस से शहजादा अनवर उम्मीदवार है़ं इधर भाजपा भी राज्यसभा चुनाव की तैयारी में लगी है. इसके आला नेता केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क में है़ं भाजपा विधायक दल की बैठक भी जल्द बुलायी जायेगी़ इसमें दिल्ली से पर्यवेक्षक शामिल हो सकते है़ं निर्दलीय विधायक सरयू राय के समर्थन के बाद एनडीए खेमा उत्साहित है़ं वहीं कांग्रेस के नेता अभी भी जीत का दावा कर रहे है़ंयूपीए ने निर्दलीय अमित यादव पर डाले डोरेसरयू राय के भाजपा में जाने की खबर के बाद यूपीए खेमा सक्रिय हो गया है़
यूपीए नेताओं ने दूसरे निर्दलीय विधायक अमित यादव पर डोरे डाले है़ं सूचना के मुताबिक श्री यादव को यूपीए घटक दलों की बैठक में बुलाया गया है़ यूपीए ने एनसीपी के कमलेश सिंह का समर्थन पहले ही हासिल कर लिया है़ यूपीए से शिबू सोरेन की जीत पक्की है़ वहीं कांग्रेस को अब भी वोट का जुगाड़ करना है़ कांग्रेस की राह मुश्किल दिख रही है़
राज्यसभा के चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा : रामेश्वर उरांवमेदिनीनगर : राज्य के वित्त मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा़ कैसे? इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है. श्री उरांव रविवार को मेदिनीनगर के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार की फिजुलखर्ची के कारण राज्य का खजाना खाली है. इसलिए वर्तमान सरकार निश्चित व नियमित टैक्स के अनुपालन कराने के साथ-साथ राजस्व के अन्य विकल्पों पर भी काम कर रही है. इसी को लेकर डीजल – पेट्रोल के दाम बढ़ाने सहित महिलाओं के नाम पर होने वाले एक रुपये की रजिस्ट्री योजना बंद की गयी है.
Posted by : Pritish Sahay