21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सांसद ने PM मोदी से ‘मन की बात’ में देव कुमार के कार्यो की चर्चा करने का किया आग्रह, लिखा पत्र

आदिम जनजाति बिरहोर एवं उसकी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने की दिशा में ओरमांझी (रांची) के देव कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख 'मन की बात' कार्यक्रम में करने में अनुरोध किया है. प्रसाद ने इस बाबत पीएम को एक पत्र लिखा है.

Ranchi News: राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य की विलुप्त होती आदिम जनजाति बिरहोर एवं उसकी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने की दिशा में ओरमांझी (रांची) के देव कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख ‘मन की बात’ कार्यक्रम में करने में अनुरोध किया है. प्रसाद ने इस बाबत पीएम को एक पत्र लिखा है.

आदित्य प्रसाद ने कहा कि देव कुमार ने अपनी दुर्लभ बिरोहोर जनजाति पर केंद्रित शब्दकोश के माध्यम से बिरहोर जनजाति की भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित का एक बड़ा प्रयास किया गया है. इसमें सामान्य बोलचाल की भाषा का समावेश करते हुए हिंदी एवं अंग्रेजी रुपांतरण के साथ रंग-बिरंगे सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है.

श्री कुमार रचित ‘बिरहोर – हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोश’ पुस्तक की सराहना वैश्विक स्तर पर हो रही है. जर्मनी के कील विश्वविद्यालय के शोध विद्वान डॉ नेत्रा पी पौडयाल एवं यूरोपियन युनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट एंड ईस्ट नीदरलैंड के कुलपति प्रो मोहन के गौतम ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की भी सराहना की है.

Also Read: PM मोदी की मां के निधन पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों ने जताया शोक

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य में विलुप्त प्राय आदिम बिरहोर जनजाति की जनसंख्या मात्र 10,742 बची है. यह राज्य क्रे रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो आदि जिलों में निवास करती है. ओरमांझी थाना के दड़दाग गांव निवासी देव कुमार ने इस जनजाति को ध्यान में रखते हुए ‘बिरहोर- हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोश’ की रचना की है. प्रारंभिक कक्षाओं की पढ़ाई में यह पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें