दवा करोबारी राकेश रंजन की हत्या मामले में दूसरी पत्नी प्रीति गिरफ्तार, इस वजह से दी थी वारदात को अंजाम
प्रीति रंजन को गिरफ्तार करने के बाद अरगोड़ा पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
मेडिसीन प्वाइंट (अरगोड़ा चौक) नामक दवा दुकान के संचालक राकेश रंजन की हत्या के आरोप में उनकी दूसरी पत्नी प्रीति रंजन (45) को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सोमवार की सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर स्थित सिद्धार्थ इनक्लेव के फ्लैट नंबर-2 एफ से गिरफ्तार किया गया. उस पर पति की मौत के बाद बीमा में मिलनेवाले डेढ़ करोड़ रुपये के लिए हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस को पता चला है कि वह बीमा पॉलिसी की नॉमिनी थी. पुलिस को राकेश रंजन की हत्या से जुड़े मामले में कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. राकेश रंजन रेमडेसिविर दवा मामले में भी गवाह थे.
मेडिकल जांच करायी गयी :
प्रीति रंजन को गिरफ्तार करने के बाद अरगोड़ा पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. 20 मार्च 2022 को पुंदाग रोड स्थित मंगलम इनक्लेव एफ-3 बी के बालकोनी से गिर कर राकेश रंजन की मौत हुई थी. उनकी पहली पत्नी के पुत्र रौनित ने प्रीतिरंजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
क्या था मामला :
राकेश की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रीति रंजन ने पुलिस को बताया था कि बालकोनी से कूद कर उन्होंने आत्महत्या की है. घटना के बाद बालकोनी के नीचे खून के धब्बे धो दिये गये थे. इधर, पटना सिटी के कैमासीकोह निवासी रौनित रंजन ने प्राथमिकी में लिखा था कि 19 मार्च की रात 2:22 बजे पापा से मेरी बात हुई थी. फोन पर उन्होंने कहा कहा था कि हमको ये लोग मार देगा, मुझे बचा लो. उसने प्राथमिकी में कहा है कि साजिश के तहत प्रीति ने मेरे पापा को मारा है.