Karate: ऑल इंडिया ओपन कराटे में राकेश तिर्की ने जीता स्वर्ण

सिकोकई कराटे इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वाराणसी में ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:49 PM

रांची. सिकोकई कराटे इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वाराणसी में ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीतकर राज्य को चौथा स्थान दिलाया. प्रतियोगिता के पहले दिन आदित्य राज ने एक स्वर्ण और रजत जीता, वहीं मिस्टी कुमारी ने दो कांस्य पदक अपने नाम किया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन राकेश तिर्की ने पुरुष वर्ग काता में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक जीता और 55 किलोग्राम वर्ग के कुमिते में कांस्य पदक जीता. अभिजीत बनर्जी ने कुमिते में कांस्य पदक अपने नाम किया. कोच अनिल किस्पोट्टा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हंसी भरत शर्मा ने सम्मानित किया. ट्राइबल और माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन सुनील किस्पोट्टा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version