Raksha Bandhan 2024: रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी बहन अंजनी सोरेन समेत अन्य बहनों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
बहनों ने सीएम हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन को बांधा रक्षासूत्र
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला हेम्ब्रम एवं रेखा सोरेन ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं कीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी सभी बहनों को सहृदय स्नेह, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं. मौके पर सभी बहनों ने पूर्व मंत्री बसंत सोरेन की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
सीएम वे श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन की दीं शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्यवासियों को श्रावण पूर्णिमा एवं पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मौके पर मुख्यमंत्री के पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे.
दुमका की मति सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र
पावन त्योहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज सोमवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित सीतासाल निवासी मति सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं.
Also Read: रक्षाबंधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने गिनायीं उपलब्धियां, कहा-इन योजनाओं से बढ़ा आधी आबादी का मान-सम्मान