22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा बंधन को लेकर राजधानी रांची का सजा बाजार, इन राखियों की है भारी डिमांड

बाजार में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं व युवतियों की काफी भीड़ देखी गयी. रंगरेज गली सहित राजधानी के विभिन्न मॉल व बड़े-बड़े शॉप के बाहर मेहंदी लगाती महिलाएं और युवतियां दिख रही हैं.

बहनें अपने भाई की कलाई पर प्रेम की डोर बांधने की तैयारी कर चुकी हैं. बाजार भी रक्षाबंधन स्पेशल की तर्ज पर सज चुका है. कलाइयों पर बांधने के लिए सैकड़ों वेराइटी की राखियां सज गयी हैं. राजधानी के प्रमुख बाजार में लोगों की चहल-पहल देखी जा सकती है. दूसरी ओर भाई भी अपनी बहनों के लिए राखी को खास बनाने में जुटे हैं. मिठाई से लेकर गिफ्ट तक से बाजार राखी थीम पर सज कर तैयार है. घर-घर में पर्व के तौर पर मनाये जाने वाले रक्षाबंधन के लिए साज-सज्जा भी की जा रही है. बहने मेहंदी लगाने की लाइन में लगी हुई नजर आ रही हैं.

मेहंदी लगाने की भीड़

बाजार में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं व युवतियों की काफी भीड़ देखी गयी. रंगरेज गली सहित राजधानी के विभिन्न मॉल व बड़े-बड़े शॉप के बाहर मेहंदी लगाती महिलाएं और युवतियां दिख रही हैं. मेहंदी लगाने वाले धीरज ने बताया कि डिजाइन के हिसाब से चार्ज लिया जाता है. पूरे हाथ भरकर मेहंदी लगाने का शुल्क 1500 रुपये से शुरू होता है. इसपर भी डिजाइन पर चार्ज निर्भर करता है. नॉर्मल मेहंदी 250 रुपये में लगाया जा रहा है.

बाजार में रंगबिरंगी राखियां हैं मौजूद

बाजार में हर डिजाइन और कीमत की राखी मिल रही है. राजधानी के चौक चौराहों में सजी दुकानों पर खास राखी पर सबकी नजरें टिकी हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उम्र के अनुसार राखियां बिक रही हैं. दुकानदारों की मानें, तो इस वर्ष राखी का कारोबार करोड़ों रुपये का होगा. भाई की कलाई आकर्षक दिखे, इसके लिए कीमत पर कोई तोल-मोल नहीं किया जा रहा है. डिजाइनदार राखी के लिए बहनें अपर बाजार, रंगरेज गली, डोरंडा बाजार, अलबर्ट एक्का चौक, मेट्रो गली, पिस्का मोड़, कोकर, हिनू, धुर्वा समेत अन्य बाजारों में पहुंच रही हैं. बच्चों के लिए जहां कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां डिमांड में हैं, वहीं, लाइटिंग राखी से लेकर फैंसी राखी तक की मांग ज्यादा है.

चांदी-मोती की राखी

राखी बाजार को देखते हुए सोनारों ने भी खास तैयारी की है. रेशमी धागे में मोतियां और स्टोन का इस्तेमाल कर राखी बनायी गयी है. जिसे चांदी की आकर्षक डिजाइन में ढाला गया है. इनमें सबसे ज्यादा मांग दो वेराइटी की राखी की है. पेंडेंट राखी की कीमत 300 रुपये से शुरू है. वहीं ब्रेसलेट राखी की कीमत 650 रुपये से वजन अनुसार तय की जा रही है. पेंडेंट राखी में बिग ब्रो, प्यारे भाई, ब्रदर सिस्टर जैसे कई संदेश लिखे हुए हैं. वहीं ज्वेलरी शॉप में बहनों के लिए राखी गिफ्ट पर छूट दी जा रही है. भाई अपनी बहनों के लिए गोल्ड ब्रेसलेट, नेकलेस, नोज पिन, पेंडेंट और ईयर रिंग की खरीदारी कर रहे हैं. जिसे साढ़े चार ग्राम सोने पर भी बनाकर तैयार किया गया है.

राखी गिफ्ट से सजा बाजार

भाई और बहनें रक्षाबंधन पर आपस में स्पेशल गिफ्ट शेयर करेंगे. इसके लिए एक-दूसरे की जरूरत का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. डिमांड में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक हैंड डिवाइसेस हैं. इसमें ब्लूटूथ ईयरफोन, स्मार्ट वॉच, इयर बड के अलग-अलग रेंज बाजार में उपलब्ध है. ब्लूटूथ ईयरफोन जहां 600 रुपये से शुरू है. वहीं, स्मार्ट वॉच के लिए 1500 रुपये से अधिक खर्च करना होगा. विकल्प के तौर पर चॉकलेट बुके और हैंडमेड चॉकलेट सेट की खरीदारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें